scriptन्यूजर्सी : स्कूल के बाहर हथियारों से लैस एक शख्स गिरफ्तार, बाल-बाल बचे बच्चे | new jersey: Outside the school a person caught with arm | Patrika News

न्यूजर्सी : स्कूल के बाहर हथियारों से लैस एक शख्स गिरफ्तार, बाल-बाल बचे बच्चे

locationनई दिल्लीPublished: Jun 15, 2019 08:33:09 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

46 वर्षीय थॉमस विल्की को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया
विल्की के पास कई राउंड कारतूस भी बरामद किया गया है
दोषी साबित होने पर मिल सकती है दस वर्ष की सजा

school

न्यूजर्सी : स्कूल के बाहर हथियारों से लैस एक शख्स गिरफ्तार, बाल-बाल बचे बच्चे

वॉशिंगटन। न्यूजर्सी स्थित एक प्राथमिक स्कूल के बाहर गोला-बारूद से लैस एक अमरीकी शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि थॉमस विल्की (46) वर्ष अवैध हथियारों साथ पकड़ा गया है। उस पर हथियार लेकर बिना इजाजत के स्कूल में घुसने का मामला दर्ज हुआ है।

SCO समिट के बाद शुरू हुई पीएम मोदी की किर्गिस्तान द्विपक्षीय वार्ता, देखें कैसा हुआ स्वागत

स्कूल के पास हथियारों से लैस पहुंचा

पुलिस जांच के अनुसार, गुरुवार को दोपहर के करीब 3.55 बजे, वेस्टफील्ड पुलिस विभाग के गश्ती दल और जासूसों ने बताया कि विल्की नामक एक शख्स टैमाकेस प्राथमिक स्कूल की ओर जा रहा है और उसके पास हथियार होने की संभावना है।

पाकिस्तान: ज़रदारी के बाद उनकी बहन पर NAB का शिकंजा, भ्रष्टाचार मामले में फरयाल तालपुर गिरफ्तार

10 साल तक की उम्रकैद संभव

पुलिस अधिकारियों ने स्कूल के पार्किंग में खड़े एक ट्रक के आगे की सीट से विल्की को कारतूस से भरी 45 कैलीबर बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके ट्रक से 130 राउंड कारतूस भी बरामद हुआ हैै। विल्की को पुलिस हिरासत में रखा है। उसे अगले हफ्ते न्यायालय में पेश किया जाएगा। अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे 10 साल तक की उम्रकैद हो सकती है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो