scriptराष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप तो मेक्सिको-अमरीकी सीमा पर बनवाएंगे दीवार! | 'No Way' Country Will Pay for Donald Trump's Wall : Mexico's President | Patrika News

राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप तो मेक्सिको-अमरीकी सीमा पर बनवाएंगे दीवार!

Published: Jul 11, 2016 03:45:00 pm

ट्रंप ने मेक्सिको के प्रवासियों को बलात्कारी, अपराधी और नशे का कारोबार करने वाले बताकर उनका अपमान किया था

Donald Trump

Donald Trump

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही मेक्सिको से अमरीका सीमा पर दीवार बनवाने के दावे पर मेक्सिको के राष्ट्रपति ने पलटवार किया है।

मेक्सिको के राष्ट्रपति पेना नीतो ने कहा – मेक्सिको दीवान बनाने के लिए भुगतान करेगा, ऐसा संभव ही नहीं है, लेकिन अमरीका में लिया गया कोई भी निर्णय उसकी सरकार का निर्णय है। गौरतलब है कि ट्रंप ने मेक्सिको के प्रवासियों को बलात्कारी, अपराधी और नशे का कारोबार करने वाले बताकर उनका अपमान किया था।

नीतो ने कहा कि अमरीका व मेक्सिको के संबंध सुरक्षा मामलों पर सहयोग, समन्वय व गठजोड़ पर आधारित हैं। मेक्सिको के राष्ट्रपति ने पूर्व में ट्रंप की बयानबाजी की तुलना यूरोपीय तानाशाहों एडॉल्फ हिटलर व बेनितो मुसोलिनी से की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो