scriptमुलाकात से पहले ही किम जोंग ने ट्रंप को दिया तोहफा, तीन अमरीकी कैदी रिहा | North Korea releases three American citizens | Patrika News

मुलाकात से पहले ही किम जोंग ने ट्रंप को दिया तोहफा, तीन अमरीकी कैदी रिहा

locationनई दिल्लीPublished: May 09, 2018 08:59:52 pm

Submitted by:

mangal yadav

उत्तर कोरिया ने तीन अमरीकी कैदियों को रिहा कर दिया है। ये कैदी यहां पर पिछले 17 महीनों से कैद थे।

kim and trump

वाशिंगटनः अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच रिश्ते तेजी से सुधर रहे हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उत्तर कोरिया की जेल में कैद तीन अमरीकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है और वे स्वदेश लौट रहे हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया, “मुझे आपको सूचना देते हुए खुशी महसूस हो रही है कि विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो विमान में हैं और उत्तर कोरिया से तीन शानदार लोगों को लेकर वापस आ रहे हैं, जिनसे सभी लोग मिलने के लिए बेताब हैं। उनलोगों का स्वास्थ्य अच्छा लग रहा है।” ये कैदी उत्तर कोरिया में पिछले 17 महीने से कैद थे।

अमरीका के विदेश मंत्री ने लिया जायजा
इससे पहले अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो बुधवार को उत्तर कोरिया पहुंचे। पोम्पियो ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ऐतिहासिक वार्ता की तैयारियों का जायजा लिया। पोम्पियो ने ही उत्तर कोरिया से अपने नागरिकों को रिहा करने की अपील की थी। जिसके बाद किम जोंग ने ये अभूतपूर्व फैसला लिया। इस औचक दौरे से पहले अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा था कि उन्हें आशा है कि ‘उत्तर कोरिया सही काम करेगा और देश में कैद तीन अमरिकियों को रिहा करेगा।’

ये भी पढ़ेंः ऐसा है किम जोंग उन का उत्तर कोरिया, यह दास्तां पढ़कर आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू

 

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/994192995737096192?ref_src=twsrc%5Etfw

पोम्पियो से बातचीत का खुलासा नहीं
इससे पहले दक्षिण कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के दौरे पर गए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो प्योंगयांग में बंदी बनाकर रखे गए तीनों अमेरिकी नागरिकों को साथ लेकर लौटेंगे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम के बीच होने वाली आगामी बैठक की विस्तृत जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि किम जोंग से उनकी सार्थक मुलाकात होगी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो