अब चश्मे के ग्लास पर पढ़ सकेंगे किसी भी भाषा का संदेश
नई दिल्लीPublished: Aug 17, 2023 12:16:14 am
तकनीक बेमिसाल : अमरीका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया कारनामा


अब चश्मे के ग्लास पर पढ़ सकेंगे किसी भी भाषा का संदेश
तेजी से बदल रही तकनीक लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला रही है। अब वह दिन दूर नहीं, जब कम कीमत में चश्मे में ट्रांसक्राइबल ग्लास का इस्तेमाल कर किसी भी भाषा के संदेश को आप कांच में अपनी भाषा में पढ़ सकेंगे। हालांकि यह तकनीक पहले भी मौजूद थी, लेकिन अधिक कीमत होने के कारण आम व्यक्ति की पहुंंच से दूर थी। अब ट्रांसक्राइबल ग्लास करीब आठ हजार रुपए में मिल सकेंगे।