scriptमेक्सिको के ग्वादलजारा में खुले में शारीरिक संबंध बनाने को मिली कानूनी मान्यता, लोगों की थी मांग | Open Physical Relation Legalised in Guadalajara of Mexican City | Patrika News

मेक्सिको के ग्वादलजारा में खुले में शारीरिक संबंध बनाने को मिली कानूनी मान्यता, लोगों की थी मांग

Published: Aug 22, 2018 04:41:43 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

इस शहर में अक्सर खुले में शारीरिक संबंध बनाने वाले कप्लस को परेशान किया जाता था। पुलिस उनसे उगाही करती थी।

Open Sex in Public

Open Sex in Public

मेक्सिको सिटी। भारत में जब बात सेक्स की होती है तो इसको लेकर काफी प्राइवेसी देखने को मिलती है, लेकिन भारत के बाहर विदेशों में सेक्स को लेकर लोग काफी ओपन माइडेंड होते हैं। कई देशों में तो खुलेआम सेक्स को भी कानूनी मान्यता दे रखी है। इस बीच मेक्सिको के एक शहर में भी कुछ ऐसा ही एक कानून बन गया है, जिसमें लोगों को खुले में सेक्स करने की कानूनी मान्यता मिल गई है।

मेक्सिको के ग्वादलजारा में खुले में सेक्स कर सकेंगे लोग

मेक्सिको में इस कानून के लिए पहल करने वाले काउंसलर ने बताया कि 15 लाख की आबादी वाले शहर ग्वादलजारा में खुले में सेक्स करने को अब कानूनी मान्यता मिल गई है। बताया जा रहा है कि इस कानून को इसलिए लागू किया गया है क्योंकि यहां अक्सर पुलिस खुले में शारीरिक संबंध बनाने वाले कपल्स को परेशान करती थी और उनसे जबरन उगाही की जाती थी। अब इस शहर में लोग खुले में शारीरिक संबंध बना सकेंगे।

यहां के काउंसलर ने चलाई थी एक मुहिम

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शहर के काउंसलर ने खुले में सेक्स करने को लेकर एक मुहिम भी चलाई थी, जिसका नतीजा है कि इसको अब कानूनी मान्यता मिल गई है। सिटी काउंसिल की ओर से पिछले सप्ताह पारित सेक्स संबंधित सुधार के मुताबिक ‘सार्वजनिक जगहों, खाली स्थानों, वाहनों अथवा एकांत स्थलों पर शारीरिक संबंध बनाना अथवा यौन प्रकृति का कामुक आचरण करना तब तक अपराध नहीं माना जाएगा जब तक कि कोई नागरिक इस बारे में पुलिस से शिकायत नहीं करता है।’

अब तक ऐसा करने वालों को पुलिस करती थी परेशान

सेक्स संबंधित इस सुधार को प्रस्तावित करने वाले राजनीतिक डालूप मॉरफिन ओतेरो ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण में 90 प्रतिशत छात्रों ने कहा कि उन्हें पुलिस अधिकारियों की तरफ से उगाही का सामना करना पड़ा है। अधिकारियों ने उन पर अनैतिक कृत्य अथवा कामुक प्रदर्शन के आरोप लगाकर उनसे पैसे ऐंठे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो