scriptअमरीका में कोरोना महामारी से पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक की मौत, ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ों 2 लाख पार | Outbreak in Corona epidemic in America, for the first time more than four thousand deaths in a day | Patrika News

अमरीका में कोरोना महामारी से पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक की मौत, ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ों 2 लाख पार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2021 10:15:31 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

Coronavirus World Update: कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब अमरीका में इतनी भारी संख्या में एक दिन में लोगों की मौत हुई है।
कोरोना महामारी के कारण अमरीका में गुरुवार (07/01/2020) को 4,112 लोगों की मौत हुई है, जबकि वहीं, 2,80,292 लोग संक्रमित हुए हैं।

coronavirus.jpg

Outbreak in Corona epidemic in America, for the first time more than four thousand deaths in a day

वाशिंगटन। पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) के प्रकोप से जूझ रही है। इस वायरस से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। अमरीका में कोरोना महामारी ( Coronavirus In America ) से हाहाकार मचा है। गुरुवार को एक दिन में अब तक रिकॉर्ड चार हजार से अधिक मौतें हुई है। यूएस सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने ट्वीट करके देश के सभी प्रांतों से कोरोना टीकाकरण ( Corona Vaccination ) में तेजी लाने को कहा है।

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब अमरीका में इतनी भारी संख्या में एक दिन में लोगों की मौत हुई है। यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का अनुमान है कि जनवरी के अंत तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,05,000 से 4,38,000 के बीच हो सकती है।

Pfizer के बाद अब Moderna को लेकर भी जारी किया गया अलर्ट, इस वैक्सीन से भी हो रहा ये साइड इफेक्ट

कोरोना महामारी के कारण गुरुवार (07/01/2020) को 4,112 लोगों की मौत हुई है, जबकि वहीं, 2,80,292 लोग संक्रमित हुए हैं। अमरीका में अब तक कोरोना से 2,16,89,735 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 3,65,495 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yk6zx

ब्राजील में कोरोना से 2 लाख से अधिक की मौत

कोरोना महामारी से प्रकोप दूसरा सबसे प्रभावित देश ब्राजील में मरने वालों की संख्या 2 लाख पार कर गई है। ब्राजील में कोरोना से पिछले चौबीस घंटों के दौरान 1524 लोगों की मौत हुई है, जबकि 87,843 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ब्रिटेन में मिला Coronavirus का तीसरा नया प्रकार, जानिए क्यों बढ़ी चिंता और कैसे मिली राहत

ब्राजील में इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक मौतें पिछले साल 29 जुलाई को हुई थी। उस दिन कोरोना से 1,590 लोगों की मौत हुई थी। जबकि पिछले साल 16 दिसंबर को सबसे अधिक 70,574 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ब्राजील का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत साओ पालो इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है।

पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 88,723,714 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,910,616 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yk59g
ये हैं दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित 20 देश

देश के नामसंक्रमितों की संख्यामरने वालों की संख्या
अमरीका2,16,89,7353,65,495
भारत1,04,13,4171,50,570
ब्राजील79,61,6732,00,498
रूस32,97,83359,628
ब्रिटेन28,89,41978,508
फ्रांस27,01,21566,197
तुर्की22,96,10222,264
इटली22,20,36177,291
स्पेन20,24,90451,675
जर्मनी18,86,56138,987
कोलंबिया17,37,34745,067
अर्जेंटीना16,90,00644,122
मैक्सिको14,93,5691,31,031
पोलैंड13,56,88230,241
ईरान12,68,26355,933
दक्षिण अफ्रीका11,70,59031,809
यूक्रेन11,33,802 27,073
पेरू10,22,01837,925
नीदरलैंड8,50,79012,084
इंडोनेशिया7,97,72323,520
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yk4v0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो