scriptलॉस एंजेलिस में भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरा हुजूम | people on road against discrimination in Los Angeles | Patrika News

लॉस एंजेलिस में भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरा हुजूम

Published: Aug 14, 2017 11:28:01 am

Submitted by:

Manoj Kumar

अमरीका के लॉस एंजेलिस में हजारों की संख्या में अश्वेतों ने भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। 

America
लॉस एंजेलिस। अमरीका के लॉस एंजेलिस में हजारों की संख्या में अश्वेतों ने भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इन्होंने वर्जीनिया में श्वेत श्रेष्ठतावादी समूह की रैली के दौरान हुई हिंसा का विरोध किया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ये प्रदर्शनकारी काले रंग की प्लेकार्ड पकड़े हुए थे, जिन पर ‘व्हाइट साइलेंस, व्हाइट कंसेंट’ लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारी चेरलोट्टेसविल्ले में नस्लवाद और हिंसक घनटाओं की निंदा के लिए सिटी हॉल के बाहर इकट्ठा हुए थे। चेरलोट्टेसविल्ले में शनिवार को हुए हिंसक वारदातों में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए थे।
फासीवाद के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान
न्यूयॉर्क के समूह ‘रिफ्यूज फासिज्म’ संगठन ने इस रैली को शुरू किया था। इस संगठन के देशभर में दर्जनभर कार्यालय हैं। संगठन की युवा अफ्रीकी मूल की अमरीकी लड़की ने लोगों को संबोधित करते हुए अमरीका में केकेके और फासीवाद के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो