अमरीका

लॉस एंजेलिस में भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरा हुजूम

अमरीका के लॉस एंजेलिस में हजारों की संख्या में अश्वेतों ने भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। 

Aug 14, 2017 / 11:28 am

Manoj Kumar

लॉस एंजेलिस। अमरीका के लॉस एंजेलिस में हजारों की संख्या में अश्वेतों ने भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इन्होंने वर्जीनिया में श्वेत श्रेष्ठतावादी समूह की रैली के दौरान हुई हिंसा का विरोध किया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ये प्रदर्शनकारी काले रंग की प्लेकार्ड पकड़े हुए थे, जिन पर ‘व्हाइट साइलेंस, व्हाइट कंसेंट’ लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारी चेरलोट्टेसविल्ले में नस्लवाद और हिंसक घनटाओं की निंदा के लिए सिटी हॉल के बाहर इकट्ठा हुए थे। चेरलोट्टेसविल्ले में शनिवार को हुए हिंसक वारदातों में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए थे।
फासीवाद के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान
न्यूयॉर्क के समूह ‘रिफ्यूज फासिज्म’ संगठन ने इस रैली को शुरू किया था। इस संगठन के देशभर में दर्जनभर कार्यालय हैं। संगठन की युवा अफ्रीकी मूल की अमरीकी लड़की ने लोगों को संबोधित करते हुए अमरीका में केकेके और फासीवाद के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान किया।
 

नफरत और कट्टरता को रोकना होगा : ट्रंप
उधर, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के लोगों से वर्जीनिया के चेरलोट्टेसविल्ले में हिंसक झड़प के मद्देनजर नफरत और कट्टरता से ऊपर उठने की अपील की है। वर्जीनिया में राष्ट्रवादियों और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच अमरीका में गृहयुद्ध के दौरान दासता खत्म करने का प्रयास करने वाले एक नायक के स्मारक को लेकर झड़प हुई जिसमें एक व्यक्ति मारा गया।
अमरीका में ऐसी घटना की कोई जगह नहीं
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि हम कई तरफों से हिंसा, नफरत और कट्टरता की इस घटना की मजबूती से निंदा करते हैं। उन्होंने इससे पहले घटना की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा कि हम सभी को अवश्य ही एक साथ रहना चाहिए और सभी तरह की हिंसा की निंदा करनी चाहिए। अमरीका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। बता दें कि वर्जीनिया में हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसा में एक हेलीकॉप्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ था।

Home / world / America / लॉस एंजेलिस में भेदभाव के खिलाफ सड़कों पर उतरा हुजूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.