अमरीका

Flight के दौरान पायलट की मौत, को-पायलट ने 145 को बचाया

फीनिक्स से बोस्टन जा रही एक अमरीकन एयरलाइंस के पायलट की उड़ान के दौरान ही मौत हो गई

Oct 06, 2015 / 11:37 am

भूप सिंह

American Airline

बोस्टन(अमरीका)। फीनिक्स से बोस्टन जा रही एक अमरीकन एयरलाइंस के पायलट की उड़ान के दौरान ही मौत हो गई। अच्छी बात यह रही कि को-पायलट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने में सफल रहा। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। इसी दौरान एक स्टीवार्ड ने पायलट को पुर्नजीवित करने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। अमरीकन एयरलाइंस की Flight नंबर 550 फीनिक्स से बोस्टन जा रही थी। इसी दौरान पैसेंजर्स को एहसास हुआ कि विमान में कुछ गड़बड़ है। पहले तो विमान जोर से हिला और फिर एकदम नीचे की ओर जाने लगा।

इस Flight में 140 पैसेंजर्स और पांच क्रू मेंबर्स थे। इसके बाद को-पायलट ने अनाउंस किया कि हमारे मेन पायलट की तबियत खराब हो गई है। को-पायलट ने कंट्रोल रूम को जानकारी देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। बाद में इस Flight को सायराकस एयरपोर्ट पर उतारा गया। अभी तक अमरीकन एयरलाइंस ने पायलट की मौत की वजह साफ नहीं की है।

Home / world / America / Flight के दौरान पायलट की मौत, को-पायलट ने 145 को बचाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.