scriptअर्जेंटीना में बसे भारतीयों को पीएम मोदी का न्योता, अर्धकुंभ 2019 देखने जरूर आएं | pm modi in yoga for peace event invites indian diaspora in kashi | Patrika News

अर्जेंटीना में बसे भारतीयों को पीएम मोदी का न्योता, अर्धकुंभ 2019 देखने जरूर आएं

locationनई दिल्लीPublished: Nov 30, 2018 04:32:37 pm

Submitted by:

Shweta Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रहने वाले भारतीयों से दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और एक पुल की भूमिका निभाकर इसे एक नए स्तर पर ले जाने की अपील की।

pm modi in yoga for peace event invites indian diaspora in kashi

अर्जेंटीना में बसे भारतीयों को पीएम मोदी का न्योता, अंर्धकुंभ 2019 देखने जरूर आएं

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रहने वाले भारतीयों से दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और एक पुल की भूमिका निभाकर इसे एक नए स्तर पर ले जाने की अपील की। मोदी ने यह टिप्पणी गुरुवार शाम ‘योग फॉर पीस’ समारोह के दौरान की।

‘आप सभी भारत के दूत’

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग की असीमित संभावनाएं हैं। हम व्यापार, फार्मा, तेल, गैस, आईटी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल हुए मोदी ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच सहयोग पानी, भूमि और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में स्वर्ण भविष्य बनाने की क्षमता रखता है। आप सभी भारत के दूत हैं। आपका योगदान एक पुल की तरह है जो दोनों देशों को जोड़ता है।’ मोदी ने कहा कि योग जैसे अभ्यास दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ा सकते हैं।

हमें कल्याण और खुशी से जोड़ता है योग

उन्होंने कहा, ‘योग का अर्थ एकजुट होना है। योग हमें कल्याण और खुशी से जोड़ता है। यह भारत और अजेर्ंटीना के बीच हजारों किलोमीटर की दूर को कम करता है और दोनों देशों के लोगों को एकसूत्र में पिरोता है।’ उन्होंने अर्जेंटीना में रहने वाले भारतीयों और उनके दोस्तों को भारत आने और देश को एक विशाल तरीके से समझने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही मोदी ने अर्जेंटीना में रहने वाले सभी भारतीयों को जनवरी 2019 में काशी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, ‘ठीक इसी समय प्रयागराज में अर्धकुंभ भी होगा। आप भारतीय संस्कृति का अध्ययन कर सकते हैं।’

कार्यक्रम में 600 लोगों ने एक साथ किया योग

कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, भगोड़े अपराधियों जैसे मुद्दे, जो पूरे वैश्विक समुदाय के हित में हैं। उन पर दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में चर्चा होगी। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में 600 लोगों द्वारा सामूहिक योग किया गया। इसके साथ ही अर्जेटीना की लोकप्रिय गायिका पैट्रीसिया सोसा ने एक गीत गाया, ओम नम: शिवाय का जाप हुआ और एक भारतीय शास्त्रीय नृत्य की एक छोटी झलकी पेश की गई। मोदी ने इस आयोजन के लिए ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ को बधाई देते हुए कहा कि योग दिमाग और शरीर दोनों के स्वास्थ्य में सुधार करता है। उन्होंने योग को स्वास्थ्य, कल्याण और शांति के लिए दुनिया के उपहार के रूप में वर्णित करते हुए कहा, ‘आज योग भारत और अर्जेंटीना को एक आध्यात्मिक बंधन में जोड़ रहा है।’

डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलेंगे

मोदी ने भारतीय दर्शन, कला, संगीत और नृत्य में अर्जेंटीना की दिलचस्पी और भारत में डिएगो माराडोना जैसे अर्जेंटीना के फुटबॉल सितारों की अत्यधिक लोकप्रियता के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री ने ओडिशा में हो रहे हॉकी विश्व कप के दौरान अपना पहला मैच जीतने के लिए अर्जेंटीना हॉकी टीम को भी बधाई दी। मोदी जी20 शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो