scriptपोर्टो रीको में तूफान मारिया से होने वाली मौतों की संख्या दो हजार के पार, गवर्नर ने जारी किए संशोधित आंकड़े | Puerto Rico increases Hurricane Maria death toll to 2975 | Patrika News

पोर्टो रीको में तूफान मारिया से होने वाली मौतों की संख्या दो हजार के पार, गवर्नर ने जारी किए संशोधित आंकड़े

locationनई दिल्लीPublished: Aug 29, 2018 11:45:33 am

मृत्यु के ताजा आंकड़े अभी केवल एक अनुमान हैं।

maria

पोर्टो रीको में तूफान मारिया से होने वाली मौतों की संख्या दो हजार के पार, गवर्नर ने जारी किए संशोधित किए आंकड़ें

सैन जुआन। तूफान मारिया से हुई मौतों के मामले में नए शोध के चलते पोर्टो रीको सरकार ने आंकड़ों को संशोधित करते हुए सरकार ने मृतकों की संख्या बढाकर इसे 2975 कर दिया है। बता दें कि तूफान मारिया ने सितंबर 2017 में डोमिनिका रिपब्लिक और पोर्टो रीको प्रभावित किया था । दिसंबर 2017 में सरकार द्वारा जारी किए गए पिछले आंकड़े की तुलना में यह संख्या 46 गुना अधिक है। उस समय अधिकारियों ने 67 लोगों की मौत का दावा किया था।

देश खो रहा है जवानी की रवानी… जानिए कुछ दशकों में कैसे बदल जाएगी कहानी

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

गवर्नर रिकार्डो रॉसोलो ने मीडिया से कहा कि मृत्यु के ताजा आंकड़े अभी केवल एक अनुमान हैं। राज्यपाल ने जोर देकर कहा, “जैसे जैसे समय बीतेगा, मृतकों की संख्या बदल सकती है। यह कम भी हो सकती है, और ज्यादा भी हो सकती है। उन्होंने आगे बताया, तूफान से संबंधित मौत की अंतिम सूची के साथ आने में कई महीने या साल लग सकते हैं। बता दें कि तूफान मारिया को पिछले 90 वर्षों में सबसे भयानक तूफान के रूप में जाना जाता है। कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि पोर्टो रीको में 4,600 मौतें हुई हैं।

अमरीका: उत्तरी मारियाना द्वीप समूह में 6.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट नहीं

पोर्टो रीको में अब भी खराब हैं हालात

पोर्टो रीको में तूफान आने के बाद से देश अपने बुनियादी ढांचे और बिजली ग्रिड की मरम्मत के लिए अब तक संघर्ष कर रहा है। पोर्टो रीको को 139 अरब डॉलर की मदद देने का प्रस्ताव यूएस कांग्रेस के पास अब तक लंबित है। कुछ दिन पहले एक बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि संघीय सरकार ने पिछले साल के तूफान में “पूर्ण जवाबदेही और मौत की पारदर्शिता सुनिश्चित करने” के गवर्नर के प्रयासों का समर्थन किया है ।तूफान के बाद के हफ्तों में तूफान से प्रभावित द्वीप की प्रशंसा के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना की गई थी। आलोचकों ने उन्हें टेक्सास और फ्लोरिडा के निवासियों के लिए कम चिंता दिखाने का आरोप लगाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो