scriptसिख किसान की बड़ी उपलब्धि, कनाडाई एग्रीकल्चर ‘हॉल ऑफ फेम’ में नामित | Sikh farmer nominated with Canadian Ag Hall of Fame creates history | Patrika News

सिख किसान की बड़ी उपलब्धि, कनाडाई एग्रीकल्चर ‘हॉल ऑफ फेम’ में नामित

Published: Nov 11, 2018 01:18:46 pm

Submitted by:

Shweta Singh

इससे पहले ढिल्लों ने 2014 में ओशियन स्प्रे का पहला अश्वेत अध्यक्ष बनकर भी इतिहास रचा था।
 

Sikh farmer nominated with Canadian Ag Hall of Fame creates history

सिख किसान की बड़ी उपलब्धि, कनाडाई एग्रीकल्चर ‘हॉल ऑफ फेम’ में नामित

टोरंटो। कनाडा के सबसे बड़े करौंदा उत्पादक सिख किसान ने कनाडाई एग्रीकल्चर ‘हॉल ऑफ फेम’ में नामित होकर इतिहास रच दिया है। बता दें कि ब्रिटिश कोलंबिया के पीटर ढिल्लों अल्पसंख्यक समुदाय के पहले व्यक्ति हैं, जो कृषि और कृषि-खाद्य व्यवसाय में अपनी छाप छोड़ने के साथ कनाडा के महान शख्सियतों की फेहरिस्त में शामिल हुए हैं।

2014 में ओशियन स्प्रे के पहले अश्वेत अध्यक्ष बने थे ढिल्लों

बता दें कि ढिल्लों वर्तमान में ओशियन स्प्रे के अध्यक्ष भी हैं। ओशियन स्प्रे 90 से ज्यादा देशों में अपना उत्पाद बेचता है और इसकी वार्षिक बिक्री 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा है। ओशियन स्प्रे अमेरिका और कनाडा में करौंदा किसानों का एक सहकारी विपणन है। इससे पहले ढिल्लों ने 2014 में ओशियन स्प्रे का पहला अश्वेत अध्यक्ष बनकर भी इतिहास रचा था।

‘मेरे लिए बहुत सम्मान की बात’

टोरोंटो में वार्षिक कनाडाई एग्रीकल्चर ‘हॉल ऑफ फेम’ इंडक्शन समारोह में अपने चित्र का अनावरण करते हुए ढिल्लों ने कहा कि वह कनाडा के महान नागरिकों में शामिल होकर बहुत खुश हैं। अपनी इतनी बड़ी उपलब्धि पर उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं बहुत ही विनीत महसूस कर रहा हूं क्योंकि यहां बहुत से लोग हैं, जो इस सम्मान के हकदार हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो