अमरीका

अमरीका: सिख से मारपीट के बाद नस्लवादी टिप्पणी, कहा- अपने देश वापस जाओ

हमलावरों में दो श्वेत लोगों ने 50 वर्षीय सिख व्यक्ति सुरजीत सिंह माल्ही के साथ मारपीट की और नस्लीय टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है।

Aug 08, 2018 / 02:31 pm

Siddharth Priyadarshi

अमरीका: सिख व्यक्ति से मारपीट के बाद नस्लवादी टिप्पणी, कहा- अपने देश जाओ

कैलिफोर्निया। कैलिफोर्निया में सिख व्यक्ति से मारपीट के बाद उसे अमरीका छोड़ने की धमकी दी गई। हमलावरों में दो श्वेत लोगों ने 50 वर्षीय सिख व्यक्ति सुरजीत सिंह माल्ही के साथ मारपीट की और नस्लीय टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है।यह श्वेत लोगों का देश है। अपने अपने काले लोगों के देश वापस जाओ।’ स्टानिसलॉस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिस्टियनसन ने कहा कि इस हमले की जांच की जा रही है। पुलिस ने नस्लवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
पाकिस्तान: भारत पर एटॉमिक हमले की समर्थक शिरीन मजारी बन सकती हैं अगली रक्षा मंत्री

पुलिस ने नस्लवाद विरोध का मामला दर्ज किया

अमरीकी के कैलिफोर्निया में अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस हेट क्राइम की जांच कर रही है। घटना पिछले सप्ताह कैलिफोर्निया में केयेस और फुटे रोड के पास एक क्रासिंग में हुई। स्टानिसलॉस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिस्टियनसन ने कह कि “सिख समुदाय के एक सदस्य के खिलाफ यह हेट क्राइम है।”
क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय सिख व्यक्ति सुरजीत सिंह माल्ही स्थानीय प्रत्याशी जेफ डेनहम के प्रचार के लिए सामग्री लगा रहा था। तभी उधर से गुजरने वाले कुछ व्यक्तियों ने उसका विरोध किया।दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की। पिटाई में सिख व्यक्ति को गंभीर चोट आईं है। मारपीट के शिकार सिख व्यक्ति ने कहा- “मेरी पगड़ी ने मुझे बचा लिया, वर्ण मेरी जान चली जाती।” मारपीट के बाद हमलावरों ने उन पर नस्लीय टिप्पणी भी की। बता दें कि जेफ डेनहम रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव में फिर से मैदान में खड़े हैं।
इंडोनेशिया: तंत्र मंत्र का झांसा देकर बुजुर्ग 15 सालों तक लड़की से करता रहा रेप, …

पगड़ी ने बचाई जान

माल्ही ने मीडिया से कहा, ‘मेरी पगड़ी ने वास्तव में मुझे बचाया। इसने हेलमेट की तरह या किसी कवच की तरह काम किया।’
उन्होंने कहा कि उनकी आंख में रेत झोंक दी गई फिर सिर पकड़कर छड़ी और बेल्ट से पिटाई कर दी गई। उन्होंने कहा” जिस तरह से वे मुझे मार रहे थे, हो सकता था मैं मर जाता।”

Home / world / America / अमरीका: सिख से मारपीट के बाद नस्लवादी टिप्पणी, कहा- अपने देश वापस जाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.