scriptचिली: एक विमान हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत | Six killed as plane crashes into house in Chile | Patrika News

चिली: एक विमान हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 18, 2019 08:14:36 am

Submitted by:

Anil Kumar

दक्षिणी चिली में एक विमान हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाद विमान का मलवा एक मकान में गिरने पर आग लग गई।
अधिकारियों ने विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया है।

चिली में विमान हादसा

चिली: एक विमान हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत

सैंटियागो। दक्षिण अमेरीकी देश चिली में मंगलवार की रात को एक प्लेन हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। चिली के नागरिक उड्डयन के अनुसार, यह प्लेन हवाई कंपनी आर्चीपियालागोस का BN-2A Islander (CC-CYR) है जिसमें पायलट समेत 6 लोग सवार थे। स्पुटनिक के रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी चिली में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई है। राजधानी सेंटियागो के दक्षिण में 1,000 किलोमीटर दूर प्योर्टो मॉन्ट में ला पालोमा हवाई अड्डे से टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद विमान बिजली के तारों में उलझ गया। जिससे ये बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद एक मकान में आग लग गई। वहां पर कई लोग इससे बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद फौरन बचाव कार्य शुरु किया गया। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गए। अधिकारियों ने विमान के ब्लैक बॉक्स को भी हासिल कर लिया है जांच के लिए भेज दिया है।

https://twitter.com/n_policiales?ref_src=twsrc%5Etfw

स्पेन: मैड्रिड की एक गगनचुंबी इमारत में बम की खबर से हड़कंप, कई देशों के दूतावासों को कराया गया खाली

इथोपिया में हुआ था बड़ा विमान हादसा

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही इथोपिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था जिसमें 157 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से दुनियाभर के कई देशों ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो कि अभी भी जारी है। बीते दिनों ही अमरीकी ने इथोपिया के इस विमान पर अक्टूबर तक के लिए पाबंदी बढ़ा दी है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो