अमरीका

नए खुलासे पर विकीलीक्स और सोनी पिक्चर्स आमने-सामने

अपने बयान में सोनी पिक्चर्स ने कहा है कि उस पर हुआ साइबर हमला एक आपराधिक कदम था

Apr 18, 2015 / 07:55 am

शक्ति सिंह

लॉस एंजिलिस। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने कुछ महीने पहले उसके चुराए गए आंकड़ों का एक बड़ा हिस्सा गुरूवार को जूलियन असांज नियंत्रित विकीलीक्स द्वारा सार्वजनिक कर दिए जाने की निंदा की है। अपने बयान में सोनी पिक्चर्स ने कहा है कि उस पर हुआ साइबर हमला एक आपराधिक कदम था।

कंपनी ने विकीलीक्स के इस बयान को भी आड़े हाथों लिया कि वेबसाइट पर डाले गए दस्तावेज सार्वजनिक जानकारी लायक हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विकीलीक्स एक तरह से साइबर हमलावरों ही मदद कर रही है। सोनी कानूनी कार्रवाई करने के बारे में भी सोच रही है। मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमरीका के चेयरमैन क्रिस्टोफर डॉड ने भी विकीलीक्स के इस खुलासे को घृणित कदम बताया है।

यह है मामला
विकीलीक्स ने गुरूवार को सोनी पिक्चर्स के 30,287 दस्तावेज, सोनी पिक्चर्स को और की तरफ से भेजे गए 1,73,132 ईमेल तथा कं पनी के 2,200 से ज्यादा ईमेल एड्रेस सार्वजनिक कर दिए। इस बारे में अपने बयान में वेबसाइट पर असांज ने कहा कि ये दस्तावेज सोनी पिक्चर्स के आंतरिक कामकाज के तौर-तरीकों का आईना हैं। यह आम लोगों के लिए रोचक है और विकीलीक्स इन्हें सार्वजनिक बनाए रखना सुनिश्चित करेगी।

Home / world / America / नए खुलासे पर विकीलीक्स और सोनी पिक्चर्स आमने-सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.