scriptसरदारशहर में एक ही दिन में इतनी सड़क दुर्घटनाएं, इतने लोग हो गए घायल, कई गंभीर | Nine people injured in road accident in churu | Patrika News

सरदारशहर में एक ही दिन में इतनी सड़क दुर्घटनाएं, इतने लोग हो गए घायल, कई गंभीर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2017 10:18:00 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

मेगा हाइवे पर हरियासर फांटे के पास गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे हुई रोडवेज बस व कार की भिड़ंत में कार में सवार दो महिला सहित छह जने घायल हो गए।

sardarshahar

सरदारशहर. मेगा हाइवे पर हरियासर फांटे के पास गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे हुई रोडवेज बस व कार की भिड़ंत में कार में सवार दो महिला सहित छह जने घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक कार में सवार पल्लू निवासी अर्जुन सिंह (26), राजेंद्र सिंह (20), पूजा पत्नी राजेंद्रसिंह (19), ठुकरियासर निवासी महेंद्रसिंह (27), छगनकंवर पत्नी महेंद्रसिंह (25) व प्रतिभा पुत्री महेंद्र सिंह (01) पल्लू से जीवण माता के धोक लगाने जा रहे थे। 
इस दौरान आगे चल रही रोडवेज बस ने हरियासर फांटा के पास अचानक ब्रेक लगाए। जिससे कार बस से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी छह जने घायल हो गए। घायलों को भानीपुरा 108 एम्बुलेंस के पायलट राजवीर यादव व ईएमटी सुरेंद्र धारीवाल तथा सरदारशहर बेस एम्बुलेंस के पायलट श्रवण पारीक व ईएमटी संजय खीचड़ ने कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल अर्जुनसिंह, महेंद्रसिंह, छगनकंवर व पूजा को बीकानेर रैफर कर दिया। बाकी का उपचार शुरू कर दिया गया।
दो बाइक सवार घायल

घड़सीसर गांव के पास गुरुवार सुबह 10 बजे पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो जने घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहन से कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर एक को बीकानेर रैफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार बाइक सवार गांव पाटमदेसर निवासी ब्रह्मानंद (30) व पवन कुमार (19) घड़सीसर जा रहे थे। इस दौरान घड़सीसर के पास तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ब्रह्मानंद व पवन कुमार घायल हो गए। चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल ब्रह्मानंद को बीकानेर रैफर कर दिया। 
जीप की टक्कर से बालक गंभीर घायल

भानीपुरा थाने के गांव हरदेसर के पास गुरुवार को जीप की टक्कर से 10 वर्षीय बालक घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस के पायलट राजवीर यादव व ईएमटी सुरेंद्र धारीवाल ने कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बालक को बीकानेर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हरदेसर निवासी महेंद्र स्वामी अपनी पत्नी व बच्चे के साथ सरदारशहर से हरदेसर जा रहा था। हरदेसर बस स्टैंड पर बस से उतरकर घर जाने लगे तो हनुमानगढ़ की ओर से आ रही जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बालक विष्णु घायल हो गया। टक्कर के बाद जीप चालक जीप सहित फरार हो गया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो