scriptFBI के पूर्व चीफ का अमरीकी राष्ट्रपति पर गंभीर आरोप, कहा- वाइट हाउस को माफिया बॉस की तरह चलाते हैं ट्रंप | The White House runs like a mafia boss Trump : FBI former chief | Patrika News

FBI के पूर्व चीफ का अमरीकी राष्ट्रपति पर गंभीर आरोप, कहा- वाइट हाउस को माफिया बॉस की तरह चलाते हैं ट्रंप

locationनई दिल्लीPublished: Apr 13, 2018 05:54:52 pm

Submitted by:

Anil Kumar

FBI के पूर्व चीफ जेम्स कोमी ने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी किताब में खुलासा किया है कि वे वाइट हाउस को एक माफिया बॉस की तरह चला रहे हैं।

trump- comey

नई दिल्ली । अमरीका की खुफिया एजेंसी FBI के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जेम्स कोमी ने अपनी किताब A Higher Loyalty: Truth, Lies, and Leadership में खुलासा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति कार्यालय को एक ‘माफिया बॉस’ की तरह चला रहे हैं। किताब में कहा गया है कि ट्रंप अपने साथियों से बिल्कुल वफादारी की उम्मीद करते हैं, लेकिन पूरी दुनिया को वे अपने खिलाफ मानते हैं। बता दें कि अगले सप्ताह जेम्स कोमी की किताब लॉन्च होने वाली है। हालांकि लॉंच से पहले ही किताब के कुछ अंश मीडिया में लीक होने के कारण अमरीका में बवाल मच गया है। जेम्स कोमी ने अपनी किताब में ट्रंप के खिलाफ बहुत ही हेरतअंगेज बातें लिखी है। जिसमें कोमी ने यह भी लिखा है कि ट्रंप राष्ट्रपति ऑफिस वाइट हाउस को एक माफिया बॉस की तरह चलाते हैं। उन्होंने लिखा है कि ट्रंप को बचपन से यह नहीं पता है कि क्या सही है और क्या गलत।

ट्रंप को संस्थागत मूल्यों की कोई समझ नहीं : कोमी

बता दें कि जेम्स कोमी ने 304 पन्नों की अपनी किताब में लिखा है कि अमरीकी राष्ट्रपति के इतिहास में ट्रंप अनैतिक हैं और उन्हें संस्थागत मूल्यों की कोई समझ नहीं है। आगे लिखा है कि वे हमेशा वफादारी की कसमें खाता हैं और सिर्फ झूठ बोलता है। ट्रंप के लिए कोई बड़ा है तो कोई छोटा। कोमी ने आगे ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि ‘ट्रंप एक वीडियो टेप को लेकर हद से ज़्यादा सचेत रहते हैं। यह वीडियो टेप रूसी वेश्याओं का है। ट्रंप ने मॉस्को में कभी इनकी सेवाएं ली थीं।’
जेम्स कोमी ने आगे अपनी किताब में लिखते हुए कहा है कि वाइट हाउस में जब मीटिंग होती है तो सिर्फ राष्ट्रपति बोलता ही जाता है, बाकि सब चुप रहते हैं। उन्होंने लिखा है कि आज तक ओवल ऑफिस में ऐसा राष्ट्रपति कभी नहीं देखा।

पाक-अमरीका के विवाद का राजदूतों पर पड़ेगा बड़ा असर, आवाजाही पर लग सकती है पाबंदी

तीन राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं कोमी

गौरतलब है कि जेम्स कोमी तीन राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं और 2016 में अमरीका में हुए आम चुनाव में रूस की दखलअंदाजी की जांच जेम्स कोमी कर रहे थे। हालांकि ट्रंप ने उन्हें मई 2017 में एफबीआई के डायरेक्टर पद से हटा दिया था। उस वक्त कोमी ने ट्रंप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘वे पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक फ्लिन के खिलाफ जांच बंद कर देने का दबाव डाल रहे हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो