अमरीका

फ्लोरिडा गोली कांड के बाद बंदूक रखने के नियमों में सुधार को सहमत हुए ट्रंप

राष्ट्रपति की सुधार के लिए सहमति इसलिए महत्वपूर्ण है, क्येांकि इससे पहले वह बंदूक नियंत्रण का विरोध कर चुके हैं।

नई दिल्लीFeb 20, 2018 / 11:11 am

Navyavesh Navrahi

अमरीका में बंदूक रखने के नियमों में सुधार पर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सहमति जताई है। नियम बदलने के द्विदलीय विधेयक पर ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निग से चर्चा की। विधेयक में किसी को भी हथियार खरीदने की इजाजत देने से पहले संबंधित शख्स की जांच प्रक्रिया में सुधार लाने का प्रस्ताव है। राष्ट्रपति ट्रंप की सुधारों पर सहमति इसलिए महत्वपूर्ण है, चूंकि 2016 में राष्ट्रपति पद की दौड़ के दौरान उन्होंने बंदूक नियंत्रण का विरोध किया था। पिछले साल नैशनल राइफल एसोसिएशन के अधिवेशन में भी राष्ट्रपति ने कहा था कि वे हथियार रखने के संवैधानिक अधिकार में कोई दखल नहीं देंगे।
व्हाइट हाउस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार- नए विधेयक से हथियार बंदूक रखने की इजाजत देने से पहले संबंधित व्यक्ति की पृष्ठभूमि की बेहतर ढंग से जांच करना अनिवार्य होगा। सीनेटर जॉन कॉर्निन ने नवंबर 2017 में बंदूक नियंत्रण संबंधी विधेयक पेश किया था। इसमें बंदूक लाइसेंसधारियों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच और उनके आपराधिक रिकॉर्ड और पृष्ठभूमि की गहनता से जांच करने के लिए इन्हें नेशनल इंस्टेट क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक सिस्टम (NICS) के पास भेजा जाता है।
फ्लोरिडा गोलीकांड से जोड़ा जा रहा फैसला

बता दें, ट्रंप के सुधारों के समर्थन को हाल ही में फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुई गोलीबारी के साथ जोड़कर भी देखा जा रहा है। इसमें स्कूल के ही निष्‍कासित छात्र निकोलस क्रूज की ओर से स्कूल में की गई गोलीबरी में 17 लोगों की मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने वाले छात्र ने पिछले साल ही सात राइफल खरीदी थीं, जबकि 2016 में फलोरिडा मेंटल हेल्थ विभाग की ओर से उनके मानसिक स्वास्थ्य की जांच चल रही थी।
उधर, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स का राष्ट्रपति के समर्थन के बारे में कहना है कि- अभी सुधारों वाले इस विधेयक पर विचार चल रहा है और राष्ट्रपति फेडरल बैकग्राउंड चेक सिस्टम को बेहतर बनाए जाने के प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं।
 

Home / world / America / फ्लोरिडा गोली कांड के बाद बंदूक रखने के नियमों में सुधार को सहमत हुए ट्रंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.