डोनाल्ड ट्रंप ने जताई हसन रूहानी से मुलाकात की संभावन, संयुक्त राष्ट्र में हो सकती है बैठक

Shweta Singh | Publish: Sep, 06 2018 07:02:34 PM (IST) अमरीका
बातचीत के लिए हमेशा उपलब्ध: डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी से मुलाकात की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि वह संयुक्त राष्ट्र में अपने ईरानी राष्ट्रपति रूहानी से मुलाकात कर सकते हैं। कुवैत के आगंतुक अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह से द्विपक्षीय वार्ता से पहले ट्रंप ने बुधवार को कहा, 'बैठक के संबंध में, कुछ भी संभव है।'
बातचीत के लिए हमेशा उपलब्ध: डोनाल्ड ट्रंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, 'वह बात करना चाहते हैं या नहीं, यह उन पर है, न कि मुझ पर। मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा..हम देखेंगे कि क्या होता है।' आपको बता दें कि ट्रंप ने 30 जुलाई को कहा था कि वह बिना किसी शर्त के रूहानी से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं।
ये मुलाकात हमारे लिए अच्छा, दुनिया के लिए अच्छा
ट्रंप ने कहा, 'मैं किसी से भी मुलाकात कर सकता हूं। मैं मुलाकात में विश्वास करता हूं। वह मिलना चाहते हैं, तो मैं मिलूंगा। जब भी वह चाहे। यह देश के लिए अच्छा है। उनके लिए अच्छा है। हमारे लिए अच्छा है और दुनिया के लिए अच्छा है।'
ये भी पढ़ें:- मलेशिया: समलैंगिक जोड़े पर बेत बरसाने की सजा पर बोले पीएम, हुई इस्लाम की बदनामी
किसी भी समझौते के लिए विश्वसनीय नहीं है अमरीका: रूहानी का पूर्व बयान
अमरीका ने हालांकि ईरान पर अगस्त में दोबारा प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते के बाद निरस्त कर दिया गया था। उनके इस फैसले के प्रतिक्रिया में रूहानी ने कहा था कि ईरान अमरीका को प्रतिबंध दोबारा लगाने के लिए 'खेदजनक' महसूस कराएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि ईरानी परमाणु समझौते से पीछे हटने के बाद अमरीकी प्रशासन 'किसी भी समझौते के लिए विश्वसनीय नहीं है।'
ये भी पढ़ें:- क्यूबा में मछली पकड़ने से लेकर हेयर बैंड की तरह किया जाता है कॉन्डम का इस्तेमाल, ये है वजह
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest America News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi