scriptकिम ने जिस खत में बांधे थे अमरीकी राष्ट्रपति के तारीफों के पुल, ट्रंप ने किया साझा | Trump shared Kim Jong's letter on twitter | Patrika News

किम ने जिस खत में बांधे थे अमरीकी राष्ट्रपति के तारीफों के पुल, ट्रंप ने किया साझा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2018 11:25:29 am

Submitted by:

mangal yadav

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर किम जोंग का वह पत्र सार्वजनिक किया है जो उत्तर कोरियाई नेता ने छह जुलाई को लिखा था।

file pic

किम ने जिस खत में बांधे थे अमरीकी राष्ट्रपति के तारीफों के पुल. ट्रंप ने किया साझा

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्विटर पर एक पत्र साझा किया है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें यह पत्र उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से मिला था। राष्ट्रपति ने जोर देते हुए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में प्रगति होने की बात कही। ट्रंप ने सिंगापुर में किम से मुलाकात के एक महीने बाद यह पत्र साझा किया है। ट्रंप ने पत्र की कोरियाई प्रति और अंग्रेजी अनुवाद को साझा करते हुए ट्वीट किया, “उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम से मिला एक बहुत अच्छा पत्र।

पत्र में किम ने की ट्रंप की तारीफ
अंग्रेजी संस्करण में 6 जुलाई की तारीख वाले पत्र में किम लिखते हैं कि सिंगापुर में 12 जून को हुआ सम्मेलन “वास्तव में एक सार्थक यात्रा की शुरुआत थी।” किम ने लिखा, “मैं दृढ़ता से मानता हूं कि मजबूत इच्छाशक्ति, ईमानदार प्रयास और मेरे और महामहिम राष्ट्रपति आपके अनोखे दृष्टिकोण का मकसद डीपीआरके (कोरिया जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य-देश का आधिकारिक नाम) और अमरीका के बीचे एक नए भविष्य की शुरुआत करने का है और निश्चित रूप से यह उपयोगी होगा।” किम ने लिखा, “कामना करता हूं कि महामहिम आप पर अडिग विश्वास और आत्मविश्वास व्यावहारिक कार्रवाई करने की दिशा में भविष्य की प्रक्रिया में और मजबूत किया जाएगा, मैं अपना दृढ़ विश्वास बढ़ाता हूं कि डीपीआरके-अमरीका संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति हमारी अगली बैठक को आगे लाएगी।”

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया ट्वीटर पर ट्रंप सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले नेता, पीएम मोदी तीसरे नंबर पर

 

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1017446575474335744?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रंप ने भी लिखा था किम को पत्र
अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉअर्ट ने पिछले शनिवार को कहा था कि अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने किम को ट्रंप का लिखा एक पत्र दिया था। माना जा रहा है कि किम का यह पत्र ट्रंप के पत्र के जवाब में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो