scriptट्रंप ने जताई चिंता, चीन और दुबई से भी पिछड़ गया है अमरीका | Trump warns Americans on current world scenario | Patrika News

ट्रंप ने जताई चिंता, चीन और दुबई से भी पिछड़ गया है अमरीका

Published: Mar 20, 2016 09:17:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

उन्होंने वादा और दावा किया कि अगर वह अमरीका के राष्ट्रपति बनते हैं तो वह चीजों को दुरुस्त कर देंगे

malenina trump 03

malenina trump 03

वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प ने चिंता जताई कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले हम चीन और दुबई जैसे देशों से पिछड़ गए हैं। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोस्तों, हम तीसरी दुनिया के देश बन गए हैं। अगर आप चीन और दुबई जैसे देशों में जाते हैं, तो आप वहां की सड़कें, रेल नेटवर्क को देखते हैं। उनके पास बुलेट ट्रेनें हैं, जो प्रतिघंटा 100 मील की रफ्तार से चलती हैं। और अगर आप न्यूयॉर्क जाते हैं तो ऐसा लगता है यह 100 साल पुरानी हैं। उन्होंने वादा और दावा किया कि अगर वह अमरीका के राष्ट्रपति बनते हैं तो वह चीजों को दुरुस्त कर देंगे।

महिला टीवी एंकर को कहा ‘सनकी’

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज की एंकर मेगिन केली के शो ‘द केली फाइल’ का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया था कि मेगिन केली के कार्यक्रम का हर किसी को बहिष्कार करना चाहिए। ट्रंप ने कहा था कि वह सनकी हैं और उन्हें टीवी पर जरूरत से अधिक तवज्जो दी जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो