scriptट्विटर ने बंद किए रूस-ईरान के 486 और अकाउंट्स, कई देशों में नफरत फैलाने का कर रहे थे काम | twitter shutsdown 486 more accounts from russia and iran | Patrika News

ट्विटर ने बंद किए रूस-ईरान के 486 और अकाउंट्स, कई देशों में नफरत फैलाने का कर रहे थे काम

Published: Aug 28, 2018 05:50:45 pm

Submitted by:

Shweta Singh

ये सभी अकाउंट भी मध्य पूर्व, लैटिन अमरीका, ब्रिटेन और अमरीका में लोगों को गुमराह करने के लिए बनाए गए थे।

twitter shutsdown 486 more accounts from russia and iran

ट्विटर ने बंद किए रूस-ईरान के 486 और अकाउंट्स, कई देशों में नफरत फैलाने का कर रहे थे काम

सैन फ्रांसिस्को। ईरान और रूस के सैंकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स को सस्पेंड करने के बाद फिर एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल ट्विटर ने 284 खातों को निलंबित करने के बाद मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी कि उसने इस तरह के अतिरिक्त 486 खातों पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि ये सभी अकाउंट भी मध्य पूर्व, लैटिन अमरीका, ब्रिटेन और अमरीका में लोगों को गुमराह करने के लिए बनाए गए थे।

अब बंद किए गए खातों की कुल संख्या 770 पहुंची

मीडिया रिपोर्टों की माने तो ट्विटर ने कहा, ‘बीते सप्ताह हमारे रोक लगाने की शुरुआत के बाद से हमने अपनी जांच जारी रखी। उनका कहना है कि वो इन नेटवर्क को समझने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं।’ ट्विटर ने एक बयान में ये भी कहा, ‘इसके अलावा हमने अतिरिक्त 486 खातों पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि ये सभी अकाउंट बीते सप्ताह बनाई गई नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे। इस तरह से अब बंद किए गए खातों की कुल संख्या 770 हो गई है।’

विभाजनकारी सामाजिक कमेंट को बढ़ावा देते थे ये अकाउंट

रोक लगाए गए 770 खातों में से 100 से कम ने अमरीका में होने का दावा किया गया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इसमें ज्यादातर विभाजनकारी सामाजिक टिप्पणी को साझा कर रहे थे। ट्विटर सेफ्टी ने एक ट्वीट में कहा, ‘ये 100 औसतन 867 बार ट्वीट करते थे, इन्हें 1,268 खाते फालो करते थे और इन्हें बने एक साल से कम समय हुआ है।’

फेसबुक ने अप्रामाणिक होने की वजह से 652 पेजों, समूहों व खातों को किया था बंद

गौरतलब है कि बीते हफ्ते फेसबुक व ट्विटर ने ईरान व रूस में बने सैकड़ों खातों को हटा दिया था। फेसबुक ने अप्रामाणिक होने की वजह से 652 पेजों, समूहों व खातों को हटा दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो