scriptबोइंग 767 कार्गो विमान के मलबे में दो और यात्रियों की लाश मिली | Two more passengers found dead in Boeing 767 cargo plane debris | Patrika News

बोइंग 767 कार्गो विमान के मलबे में दो और यात्रियों की लाश मिली

Published: Feb 25, 2019 02:22:31 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– रविवार को विमान तटीय इलाके में क्रैश हो गया था- बीते कई घंटे से यात्रियों की तलाश चल रही थी- 55 किलोमीटर दूर एक शव पाया गया

crash

बोइंग 767 कार्गो विमान के मलबे में दो और यात्रियों की लाश मिली

वाशिंगटन। दक्षिण पूर्व टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में शनिवार को हुए विमान हादसे में दो और शवों को निकाल लिया गया है। इस विमान में सवार तीनों यात्रियों की मौत हो गई है। बोइंग 767 कार्गो विमान तटीय इलाके में क्रैश हो गया था। इसके बाद से दो यात्रियों के लापता होने की बात कही जा रही थी। बचाव दल लगातार इन शवों की तलाश कर रहे थे। ह्यूस्टन से 55 किलोमीटर दूर एक शव पाया गया। शेरीफ ब्रेन हॉथ्रोन ने कहा कि यह जांच अभियान रविवार को नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड और एफबीआई द्वारा चलाया गया।
सिक्यूरिटी कैमरे में कैद हादसे का वीडियो

विमान के मालिक एटलस एयर ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि मारे गए लोगों के परिजनों के परिवारों की मदद की जा सके। उन्हें सहारें की जरूरत है। यह फ्लाइट अमेजोन के द्वारा संचालित की जा रही थी। यह विमान हादसा एक छोटे से गांव अनाहुक के पास हुआ था। एनटीएसबी चेयरमैन रार्बट सोमवाल्ट के अनुसार एक जेल में लगे सिक्यूरिटी कैमरे की मदद से क्रैश विमान का वीडियों सामने आया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विमान की तरफ से कोई संदेश नहीं मिल सका।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो