scriptपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बम भेजने वाले पिज्जा डिलीवरी बॉय को 20 साल की सजा | US Court sentences a man 20 year jail for sending bomb TO Barack obama | Patrika News

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बम भेजने वाले पिज्जा डिलीवरी बॉय को 20 साल की सजा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 06, 2019 01:33:29 pm

Submitted by:

Shweta Singh

मामले का दोषी एक पिज्जा डिलीवरी बॉय है, जिसे 20 साल की सजा सुनाई गई
सीजर ने मार्च में अलग-अलग लोगों को बम के 16 पैकेट भेजे थे

Barack Obama

वाशिंगटन। अमरीका में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब अचानक पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत कई डेमोक्रेटों को पार्सल में देसी बम मिला था। अब इस मामले में अदालत ने बम भेजने वाले दोषी व्यक्ति को सजा सुनाई है। दोषी एक पिज्जा डिलीवरी बॉय है, जिसे 20 साल की सजा सुनाई गई।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक है आरोपी

सीजर सायोक नाम का यह आरोपी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक है, जिसके खिलाफ न्यूयॉर्क की एक अदालत ने सजा सुनाई। जानकारी के मुताबिक जैसे ही जज ने सजा का ऐलान किया, आरोपी सीजर सायोक रो पड़ा।डिस्ट्रिक जज जेड राकॉफ ने सजा सुनाते हुए कहा, ‘अपराधिक व्यवहार और परिस्थितियां किसी भी प्रकृति के लिए भयावह होती हैं।’

अमरीका में हफ्तेभर में फायरिंग की तीसरी बड़ी घटना, टोरंटो नाइटक्लब में गोलीबारी में सात घायल

मार्च में भेजे थे बम के 16 पैकेट

सीजर ने मार्च में बम के 16 पैकेट भेजे थे। सीजर ने खुद कबूल किया कि उसने फ्लोरिडा के पोस्ट ऑफिस में ये पैकेट्स भेजे थे, जिसे डेमोक्रैट नेताओं और सीएनएन के मैनहैटन कार्यालय भेजा चाहता था। बता दें कि सीजर पिज्जा डिलीवरी का काम करता था। सीजर एक सफेद ट्रक में रहता था, जिसमें उसने ट्रंप के समर्थन और डेमोक्रेट के विरोध वाले कई पोस्टर लगाए थे। गौरतलब है कि मार्च में ओबामा और क्लिंटन के साथ-साथ अरबपति जॉर्ज सोरोस, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व उपाध्यक्ष जो बिडेन और अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो को सीजर ने निशाना बनाया था।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो