अमरीका

US चुनाव LIVE: कैलिफॉर्निया से जीतींं हिलेरी, कई राज्यों में ट्रंप आगे

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में फ्लोरि़डा, ओहिया और उत्तरी कैलिकॉर्निया से ट्रंप आगे

Nov 09, 2016 / 09:57 am

ललित fulara

US election exit polls

न्यूयॉर्क। अमरीका राष्ट्रपति चुनाव का लाइव अपडेट 

– डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन कैलिफॉर्निया से जीत गई है। यह अमरीकी का एक अहम राज्य है।

– रिपबल्किन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा से जीत हासिल कर ली है।


-एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हिलेरी कॉलरोडा और वर्जिनिया से जीत गई हैं।

– डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड, वरमोंट और कोलंबिया में हिलेरी क्लिंटन ने चुनाव जीत लिया है।

-ट्रंप ने अलबामा, अरकंसास, इंडियाना, कंसास, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, मिसौरी, नॉर्थ डकोटा, ओकलाहोमा, दक्षिण कैरोलिना, दक्षिण डकोटा, टेनेसी, टेक्सास, पश्चिम वर्जीनिया और व्योमिंग से किया जीत का दावा
– ट्रंप को व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए छह राज्यों में कम से कम चार में जीत हासिल करना जरूरी है




न्यूयॉर्क में ट्रंप हेडक्वाटर के बाहर हिलेरी को जेल हो के बैनर थामे ट्रंप समर्थक


सीएनन के मुताबिक, हिलेरी क्लिंटन न्यू मैक्सिको से और ट्रंप मिसौरी से जीत रहे हैं






– न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक हिलरी के अमरीकी राष्ट्रपति बनने के 82 फीसदी संभावना है।
– फॉक्स न्यूज के मुताबिक ट्रंप को अबतक 139 इलेक्टोरल वोट, हिलरी को 97 वोट।





 न्यूयॉर्क में हिलेरी के समर्थन वोटिंग के नतीजे देखते हुए



Home / world / America / US चुनाव LIVE: कैलिफॉर्निया से जीतींं हिलेरी, कई राज्यों में ट्रंप आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.