scriptISI के हक्कानी नेटवर्क के साथ संबंधों पर अमरीका ने चिंता जाहिर की | US is worried about the relations of haqqani network with ISI | Patrika News

ISI के हक्कानी नेटवर्क के साथ संबंधों पर अमरीका ने चिंता जाहिर की

Published: Feb 27, 2016 01:52:00 pm

राष्ट्रपति ओबामासमेत सभी लोग ISI और हक्कानी नेटवर्क के संबंधों को लेकर गहरी चिंता में हैं

John Kerry

John Kerry

वाशिंगटन। अमरीका के गृह सचिव जॉन कैरी ने पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के तार आतंकी गुट हक्कानी नेटवर्क से जुड़े होने पर गहरी चिंता जताई है। गुरूवार को विदेशी मामलों की एक कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ओबामा समेत सभी लोग ISI और हक्कानी नेटवर्क के संबंधों को लेकर गहरी चिंता में हैं।


कैरी ने कहा कि अगले हफ्ते वाशिंगटन में पाकिस्तान और अमरीका के बीच होने वाली रणनीतिक बातचीत का हिस्सा हो सकती है। ISI और हक्कानी नेटवर्क का ये मामला अमरीका में कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड ने उठाया था जिसे विदेश मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।
आपको बता दें कि हक्कानी नेटवर्क के तार आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े हुए हैं। यही नहीं हक्कानी नेटवर्क का कई बड़े आतंकी हमले में नाम आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो