scriptUN में अपने पहले भाषण में उत्तर कोरिया पर जमकर बरसे ट्रंप, कहा- नहीं सुधरे तो कर देंगे तबाह | US President Donald Trump first speech in united nation | Patrika News

UN में अपने पहले भाषण में उत्तर कोरिया पर जमकर बरसे ट्रंप, कहा- नहीं सुधरे तो कर देंगे तबाह

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2017 08:47:38 pm

Submitted by:

ashutosh tiwari

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना पहला भाषण दिया।

US President Donald Trump
नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मंगलवार को अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान ट्रंप उत्तर कोरिया पर जमकर बरसे और उसे तबाह करने की धमकी डे डाली। ट्रंप ने यूएन में अपने भाषण के दौरान कहा कि किसी भी देश के शासन ने अपने लोगों का उतना अपमान नहीं किया है, जितना उत्तर कोरिया के तानाशाह कर रहे हैं। किम जोंग उन सुसाइड मिशन पर है। अगर उत्तर कोरिया जल्द अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अमरीका के पास उसे तबाह करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा।
North Korea is on a suicide mission for its people and its regime: US President Donald Trump #UNGA pic.twitter.com/m0FC4LFvFM— ANI (@ANI) September 19, 2017

डि-न्यूक्लियराइजेशन ही है भविष्य

वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमरीका जंग नहीं दोस्ती और शांति चाहता है। डि-न्यूक्लियराइजेशन ही दुनिया का भविष्य है। जिसे सबको स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद दुनिया के हर कोने में तेजी से फैल रहा है। हमें मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।
It is time for North Korea to realize that de-nuclearisation is its only acceptable future: Trump #UNGA pic.twitter.com/gNqGL0QGlL— ANI (@ANI) September 19, 2017

वेनेजुएला की मदद को अमरीका तैयार

ट्रंप ने वेनेजुएला मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि वेनेजुएला ध्वस्त हो रहा है, एक अच्छा दोस्त होने के नाते हम उसकी मदद करेंगे और लोकतंत्र वापस लाने में सहयोग करेंगे। वहीं उन्होंने सीरिया से आए शरणार्थियों को शरण देने के लिए जार्डन, तुर्की और लेबनान को धन्यवाद दिया।
We thank Jordan, Turkey and Lebanon for hosting refugees from Syria: US President Donald Trump #UNGA pic.twitter.com/zdzP0gElrm— ANI (@ANI) September 19, 2017

क्यों उत्तर कोरिया से खफा हैं ट्रंप?
दरअसल उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है। उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन लगातार अमरीका पर हमले की धमकी दे रहा है। हाल ही में उत्तर कोरिया में शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था। जिससे अमरीका की चिंता और बढ़ गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो