scriptUS President Joe Biden falls while walking up stairs to Air Force One | अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन एयर फोर्स वन एयरक्राफ्ट में चढ़ते हुए सीढ़ियों पर गिरे, देखें Viral Video | Patrika News

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन एयर फोर्स वन एयरक्राफ्ट में चढ़ते हुए सीढ़ियों पर गिरे, देखें Viral Video

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 03:20:58 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Joe Biden Falls: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन हाल ही में यूक्रेन और पोलैंड के दौरे पर गए थे। पोलैंड से वापस अमरीका लौटते समय एयरक्राफ्ट की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए बाइडन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ बाइडन के साथ और इसके साथ ही देखें वायरल वीडियो भी।

joe_biden_falls.jpg
Joe Biden falls

अमरीका (United States of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) हाल ही में यूक्रेन और पोलैंड के दौरे पर गए थे। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू होने के बाद अमरीकी राष्ट्रपति का यह पहला यूक्रेन दौरा था, जिसे पूरी तरह से सरप्राइज रखा गया। बाइडन पहले पोलैंड (Poland) गए और वहाँ से ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पहुँचे और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से मिले। इसके बाद बाइडन पोलैंड की राजधानी वारसॉ (Warsaw) पहुँचे, जहाँ उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के विषय में संबोधन देते हुए यूक्रेन को लगातार मदद करते रहने का आश्वासन दिया। पर वारसॉ से अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) जाते समय बाइडन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका लोग काफी मज़ाक उड़ा रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.