अमरीका

UN में अमरीका का बयान, तानाशाह किम को सावधान रखेगा ट्रंप का परमाणु बटन वाला ट्वीट

संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निकी हेली ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें (ट्रंप को) हमेशा किम को सावधान करना पड़ता है।

Jan 08, 2018 / 11:24 am

Mohit sharma

वॉशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि किम जोंग उन को अमरीका की परमाणु क्षमताओं के बारे में चेतावनी देने वाला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘परमाणु बटन’ संबंधी ट्वीट विश्व को सुरक्षित रखने में मदद करेगा, क्योंकि इसके चलते किम हमेशा सावधानी बरतेंगे। हेली ने रविवार को कहा कि हम हमेशा उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि हम भी आपको बर्बाद कर सकते हैं इसलिए अपने शब्दों को लेकर या आप जो भी करते हैं, उसे लेकर बेहद सावधान और सतर्क रहें।

किम को सावधान रखते हैं ट्रंप

हेली ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि वह (किम) वहां बैठकर यह कहें कि वह अमरीका को बर्बाद कर सकते हैं, और हम उन्हें सही तथ्यों और इस सच्चाई की याद न दिलाएं कि अगर वह ऐसा करते हैं तो हम नहीं, आप बर्बाद होंगे। हेली ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें (ट्रंप को) हमेशा किम को सावधान करना पड़ता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप और किम के बीच फिर से नई जुबानी जंग तब शुरू हो गई, जब किम ने नववर्ष के भाषण में संकेत दिया था कि वह दक्षिण कोरिया से बातचीत के लिए तैयार हैं और साथ ही यह दावा किया था कि समूचा अमेरिका उत्तर कोरिया की मिसाइलों की जद में हैं।

ऐसे शुरू हुई थी परमाणु बटन की रार

किम ने कहा था कि मेरे कार्यालय की मेज पर परमाणु बटन है..उन्हें यह जान लेना चाहिए कि यह कोई धमकी नहीं है, बल्कि हकीकत है। ट्रंप ने इसके जवाब में ट्वीट कर कहा था कि मेरे पास भी परमाणु बटन है, और वह उनके बटन से कहीं ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है और मेरा बटन काम भी करता है। संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निकी हेली ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें (ट्रंप को) हमेशा किम को सावधान करना पड़ता है।

Home / world / America / UN में अमरीका का बयान, तानाशाह किम को सावधान रखेगा ट्रंप का परमाणु बटन वाला ट्वीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.