Mary Millben: जिस अमेरिकी सिंगर ने पीएम मोदी के छुए थे पैर, जानें मणिपुर को लेकर क्या कहा, 'मचा बवाल'
मुंबईPublished: Aug 11, 2023 01:23:32 pm
Mary Millben: अंतरराष्ट्रीय अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने इस साल जून में अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन गाने के बाद उनके पैर भी छुए थे।
Mary Millben: अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन गुरुवार को मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में सामने आईं और कहा कि वह पूर्वोत्तर राज्य के लोगों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। उनकी टिप्पणी भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में संसद में पीएम मोदी के संबोधन के बाद आई। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मैरी मिलबेन ने कहा कि भारत को अपने नेता पर भरोसा है और उन्होंने ‘बेईमान पत्रकारिता’ की आलोचना की।