अमरीका

सीरिया से अमरीकी सेना के हथियारों की वापसी शुरू

एक प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘कुछ सामान वहां से चल चुके हैं।’

Jan 11, 2019 / 03:54 pm

Shweta Singh

सीरिया से अमरीकी सेना के हथियारों की वापसी शुरू

दमिश्क। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऐलान को साबित करते हुए आखिरकार सीरिया से पहला सैन्य उपकरण वापस बुला ही लिया। इस वापसी को ट्रंप की सैन्य बल की वापसी की घोषणा के कार्यान्वयन के शुरुआती संकेत के रूप में देखा जा रहा है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ‘कुछ सामान वहां से चल चुके हैं।’

किस हिस्से से उपकरण वापस मंगाए जा रहे इसका खुलासा नहीं

हालांकि, सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए अधिकारी ने यह नहीं बताया कि वापस आ रहे सामानों में क्या है और उसे विमान के जरिए या अन्य किन वाहनों की मदद से लाया जा रहा है। साथ ही अधिकारी ने यह भी बताने से इनकार कर दिया कि सीरिया के किस हिस्से में वे उपकरण थे।

सीरिया में दो हजार से अधिक सैनिक

इस घोषणा से पहले ट्रंप ने चार महीने की निकास योजना को खारिज करते हुए कहा था कि अमरीकी सैनिकों की सीरिया से वापसी निर्धारित अवधि में की जाएगी। वर्तमान में सीरिया में अमरीका के दो हजार से अधिक सैनिक तैनात हैं।

Home / world / America / सीरिया से अमरीकी सेना के हथियारों की वापसी शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.