script

अमरीका: शक्तिशाली तूफान में आठ लोगों की मौत, दर्जनों घायल

locationनई दिल्लीPublished: Apr 15, 2019 04:26:12 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

90 हजार लोगों को एक दिन बिना बिजली के दिन गुजारना पड़ा
तूफान से मरने वालों में तीन बच्चे शामिल
समारोह में हिस्सा लेने पहुंची महिला की मौत

cyclone

अमरीका: शक्तिशाली तूफान में आठ लोगों की मौत, दर्जनों घायल

वाशिंगटन। अमरीका के दक्षिणी इलाके में रविवार को एक शक्तिशाली तूफ़ान आया। इस दौरान यहां बवंडर और बाढ़ आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। टेक्सास शहर में तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस तूफान से मरने वालों में तीन बच्चे शामिल थे। इस दौरान टेक्सास, मिसिसिपी, लुइसियाना, अर्कांसस और जॉर्जिया में करीब 90,000 लोगों को बिना बिजली के दिन गुजारना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न के एक नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी, एक की मौत

दो बच्चों की मौत

पूर्वी टेक्सास में एक बैंक रोड पर दो बच्चों की मौत हो गई, जब एक देवदार का पेड़ कार पर गिर गया। डलास के दक्षिण-पूर्व में लगभग 150 मील (241 किलोमीटर) दक्षिण में जोरदार तूफान आया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर 8 और 3 साल के बच्चे मृत थे, जबकि आगे की सीट पर मौजूद माता-पिता दोनों चोटिल होने से बच गए। रिपोर्ट के अनुसार डलास से लगभग 130 मील (209 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में, ऑल्टो में एक अमरीकी मूल-निवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम हिस्सा लेने पहुंची थी। तूफान के कारण महिला को गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो