अमरीका

वर्जीनिया: श्वेत राष्ट्रवादियों की रैली में हिंसा, हेलिकॉप्टर हादसे में 3 की मौत

वर्जीनिया राज्य में एक रैली में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वालों और उनका विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़पों में एक की मौत हो गई।

नई दिल्लीAug 13, 2017 / 04:08 pm

kundan pandey

Virginia

वाशिंगटन। अमरीका के वर्जीनिया राज्य में एक रैली में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वालों और उनका विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। रैली में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लोगों के समूह पर कार चढ़ाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि वर्जीनिया के शेर्लोट्स्विले में प्रदर्शन स्थल के समीप हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
आपातकाल घोषित, ट्रंप ने घटना को बताया भयानक
श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों ने वर्जीनिया से 256 किलोमीटर दूर शेर्लोट्स्विले शहर में एक पार्क से कनफेडरेट जनरल रॉबर्ट ई ली की प्रतिमा को हटाने की योजना के विरोध में ‘यूनाइट द राइट’ रैली आयोजित की थी और रैली के पहले हिंसा भड़क गई। झड़पों के बाद अधिकारियों ने आपातकाल की घोषणा कर दी तथा पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना को भयानक बताया है।
नफरत, कट्टरता और हिंसा की अमरीका में जगह नहीं: ट्रंप
ट्रंप ने न्यू जर्सी में गोल्ड रिजॉर्ट में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम नफरत, कट्टरता और हिंसा की इस वीभत्स घटना की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, हमारे देश में यह लंबे समय से चल रहा है। यह डोनाल्ड ट्रंप या बराक ओबामा के समय से नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा है। अमरीका में इसकी कोई जगह नहीं है। अब कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहाल करना और निर्दोष जिंदगियों की रक्षा करना महत्वपूर्ण है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने वर्जीनिया के गवर्नर टेरी मैकौलिफ से बात की है।
श्वेतों की रैली का विरोध, हुई झड़पें
श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले सैकड़ों लोग शेर्लोट्स्विले में एकत्र हुए। इन लोगों की एक अन्य समूह के लोगों से झड़प हुई जो श्वेत राष्ट्रवादियों की रैली का विरोध कर रहे थे। विदेशी मीडिया में छपी खबर में कहा गया है कि यह घटना तब हुई जब एक कार भीड़ में घुस गई और फिर तेज गति में पीछे मुड़ने लगी जिससे कई लोगों को चोट लग गई।
प्रदर्शनकारियों ने विरोधी समूहों पर बोतलें फेंकी
कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्जीनिया पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन स्थल के समीप हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो और लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने विरोधी समूहों पर बोतलें फेंकी। शेर्लोट्स्विले के मेयर माइक सिंगर ने कहा, मैं अत्यंत दुखी हूं कि यहां एक व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी। मैं सभी लोगों से उनके हित के लिए घर जाने का अनुरोध करता हूं।

Home / world / America / वर्जीनिया: श्वेत राष्ट्रवादियों की रैली में हिंसा, हेलिकॉप्टर हादसे में 3 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.