हवाई।अमरीका के हवाई प्रांत में ज्वालामुखी विस्फोट हो रहा है।वहां से 3 मई से लगातार लावा निकल रहा है।अब लावा निकट के एक बिजली संयंत्र तक पहुंच गया है। राज्य सरकार द्वारा संचालित जियोथर्मल कंपनी संयंत्र में भूमिगत कुओं के जल को भाप में तब्दील कर बिजली पैदा की जाती है। लावा भरने से संयंत्र में विस्फोट ना हो और कुओं में भरे ठंडे पानी से हानिकारक धुआं ना निकले, इसके लिए बचावकर्मी कई उपाय कर रहे हैं।वहीं लावा प्रशांत महासागर तक भी जा पहुंचा है, जिसकी वजह से प्रशासन ने ‘लेज़’ (समुद्र में लावा पहुंचना) चेतावनी जारी कर दी है। ज्वालामुखी की वजह से इलाके में जहरीली गैस फैलती जा रही है। इससे फेफड़ों पर प्रभाव पड़ सकता है, आंखों और त्वचा में जलन हो सकती है। आप को बता दें किअभी तक करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।