scriptअपने वॉन्टेड पोस्ट पर अपराधी ने किया कमेंट,’शांत हो जाइए, मैं खुद आउंगा’ | wanted fugitive himself commented on his wantec ad on facebook | Patrika News

अपने वॉन्टेड पोस्ट पर अपराधी ने किया कमेंट,’शांत हो जाइए, मैं खुद आउंगा’

Published: Dec 08, 2018 03:10:53 pm

Submitted by:

Shweta Singh

पुलिस समेत पोस्ट पढ़ने वाले तब हैरान रह गए, जब अपराधी ने खुद उस पर कमेंट किया।

wanted fugitive himself commented on his wantec ad on facebook

अपने वॉन्टेड पोस्ट पर अपराधी ने किया कमेंट,’शांत हो जाइए, मैं खुद आउंगा’

वाशिंगटन। अमरीका में एक वांटेड अपराधी ने कुछ ऐसा किया जिस कारण वो रातोंरात इंटरनेट पर छा गया। पुलिस ने इस अपराधी के लिए सोशल मीडिया पर वॉन्टेड एड पोस्ट किया था। लेकिन पुलिस समेत पोस्ट पढ़ने वाले तब हैरान रह गए, जब अपराधी ने खुद उस पर कमेंट किया।

फेसबुक पर पोस्ट किया गया था अपराधी का विज्ञापन

रिचलैंड पुलिस डिपार्टमेंट के ‘वॉन्टेड वेडनेसडे’ बुलेटिन के तहत एंथनी एकर्स नाम के एक 38 वर्षीय अपराधी का विज्ञापन फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था,’वॉन्टेड वेडनेसडे! एंथनी एकर्स की सुधार विभाग को तलाश है। अगर आपके पास इससे संबंधित कोई भी जानकारी है तो 509-628-0333 पर संपर्क करें।’

अपराधी ने खुद किया कमेंट

इस पोस्ट के पब्लिश होने के करीब पांच घंटे बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल पोस्ट पर एक कमेंट आया था, जिसमें लिखा थी, ‘शांत हो जाइए, मैं खुद-ब-खुद आत्मसमर्पण कर दूंगा।’ ये बातचीत वहीं नही थमी। जब एक तय समय तक अपराधी ने सरेंडर करने नहीं पहुंचा तो, पुलिस ने दोबारा उसी कमेंट थ्रेड पर चोर के लिए मैसेज किया। इस बार उन्होंने अपने काम का समय बताया और एक नंबर भी बताया।

लंबे समय तक चलता रहा कमेंट का सिलसिला

पुलिस के बाद उस अपराधी ने भी दोबारा कमेंट किया। एंथनी ने इस बार लिखा कि क्योंकि उसे महीनेभर तक वहां रहना पड़ सकता है, इसलिए वो कुछ जरूरी काम निपटाना चाहता है। उसने पुलिस को लिखा वो आनेवाले 48 घंटों में वहां पहुंच जाएगा। हालांकि वो फिर भी वहां नहीं पहुंचा। लेकिन अब बाकी लोग उसके बारे में पूछना शुरू कर चुके थे। एक फेसबुक यूजर ने लिखा कि क्या उसने सरेंडर किया। पुलिस ने जिसका जवाब दिया ‘नहीं’। इतने में एंथनी ने दोबारा माफी मांगते हुए कमेंट किया। उसने इस बार कहा अगले दिन लंच टाइम के बाद वह जरूर आएगा। हालांकि इसके बाद भी वो सरेंडर करने नहीं पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने पब्लिक प्लेटफार्म पर जानना चाहा कि वो आखिर कब आएगा और उसे जरूरत हो तो पुलिस उसे खुद लेने आएगी।

आखिरकार किया सरेंडर

आखिरकार एंथनी ने अपना वादा निभाया और उसने 4 दिसंबर को सरेंडर कर दिया। लेकिन इस बार भी वो सोशल मीडिया पर इस बारे में बताना नहीं भूला। उसने फेसबुक पर पुलिस स्टेशन की सेल्फी पोस्ट की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो