scriptअमरीका: राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं वाशिंगटन के गवर्नर, जल्द लेंगे फैसला | Washington Governor to contest in 2020 presidential polls will decide soon | Patrika News

अमरीका: राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं वाशिंगटन के गवर्नर, जल्द लेंगे फैसला

Published: Feb 25, 2019 06:53:36 pm

Submitted by:

Shweta Singh

डेमोक्रेटिक गवर्नर जे इंस्ली लड़ सकते हैं चुनाव
अगले हफ्ते लेंगे फैसला

Washington Governor to contest in 2020 presidential polls will decide soon

अमरीका: राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं वाशिंगटन के गवर्नर, जल्द लेंगे फैसला

वाशिंगटन। अमरीका के राज्य वाशिंगटन के डेमोक्रेटिक गवर्नर जे इंस्ली आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2020 में होनेवाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के बारे में फैसला जल्द ही लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

इस हफ्ते ले लेंगे फैसला

इस बयान में इंस्ली ने कहा, ‘हमें और एक हफ्ते इंतजार करना चाहिए, साथ बने रहिए।’ उन्होंने कहा कि वो जल्द से जल्द इस हफ्ते फैसला ले लेंगे। डेमोक्रेटिक गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल बिता रहे इंस्ली ने कहा, ‘पूरे देश से जो मैं सुन रहा हूं उससे काफी खुश हूं।’ उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, ‘लोग ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं, जो असली आपातकाल ‘जलवायु परिवर्तन’ पर कुछ काम करे।’

उम्मीदवारों में एक मात्र गर्वनर

आपको बता दें कि अगर वह राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल होते हैं तो डेमोक्रेट उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या में वह एकमात्र गवर्नर होंगे। अभी तक भारतीय मूल की अमरीकी सेनेटर कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति उम्मीदावर बर्नी सैंडर्स राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट से सामने आए हैं। इंस्ली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर आलोचक रहे हैं। उन्होंने खासकर जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर हमेशा ट्रंप को निशाना बनाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो