scriptपाक पीएम नवाज शरीफ को कोई न्यौता नहीं: व्हाइट हाउस | We have not invited Pak PM Nawaz Sharif: White House | Patrika News

पाक पीएम नवाज शरीफ को कोई न्यौता नहीं: व्हाइट हाउस

Published: Aug 21, 2015 08:28:00 pm

पाकिस्तान अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरफ से पाक पीएम नवाज
शरीफ को व्हाइट हाउस से मिले निमंत्रण के चलते काफी काफी
खुश है

Nawaz Sharif-1

Nawaz Sharif-1

वॉशिंगटन। पाकिस्तान अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरफ से पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ को व्हाइट हाउस में मुलाकात को लेकर मिले निमंत्रण के चलते काफी काफी खुश है। आपको बता दें कि खुद व्हाइट हाउस की ओर से इस निमंत्रण से अनभिज्ञता जताई गई है। पाकिस्तानी मीडिया में भी इस बात की चर्चा खूब हो रही है। वहीं दूसरी ओर व्हाइट हाउस की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि अमरीका हक्कानी गुट के नेटवर्क पर लगाम लगाने को लेकर पाकिस्तान के लचर रवैये से काफी नाराज है।

नेशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल में दक्षिण एशियाई मामलों के सीनियर डायरेक्टर और अमरीकी राष्ट्रपति के विशेष सहयोगी पीटर आर. लवॉय का कहना है कि ‘मेरे लिए यह खुद एक ख़बर है। हालांकि इस तरह की ख़बरें हमने मीडिया में देखी जरूर हैं लेकिन नवाज शरीफ को वाइट हाउस बुलाने जैसी कोई घोषणा हमने नहीं की है।Ó

उन्होंने पाकिस्तान के साथ अमरीकी रिश्तों की मजबूती का भी उल्लेख करते हुए कहा कि अमरीका को फिलहाल अल कायदा से 9/11 जैसे हमले का ख़तरा तो नहीं है लेकिन आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह होने को लेकर भारत और अफगानिस्तान की चिंताओं का भी समर्थन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो