अमरीका

शराब पीने से हुई 30 लाख लोगों की मौत, WHO की रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016 में अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण करीब 30 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी, जिनमें ज्यादा संख्या पुरूषों की है।

Sep 22, 2018 / 02:42 pm

Shweta Singh

शराब पीने से हुई 30 लाख लोगों की मौत, WHO की रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

संयुक्त राष्ट्र। शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है, ये बात तो सबको बता है। अब इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट जारी हुई है जिसमें कई हैरान करने वाले खुलासे हुए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016 में अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण करीब 30 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी, जिनमें ज्यादा संख्या पुरूषों की है।

वर्तमान की नीतियां ऐसे मामलों को रोकने में असक्षम

इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ये रिपोर्ट शनिवार को जारी किया गया। इसमें एजेंसी ने ये भी दावा किया है कि पिछले दस सालों में इन आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इस दिशा में वर्तमान की नीतियां भी पर्याप्त नहीं हैं, जो आने वाले समय में ऐसे मामलों पर लगाम लगाए। रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में करीब 237 मिलीयन पुरूषों और 46 मिलीयन महिलाओं की मौत शराब पीने से हुई है। इनमें ज्यादातर मामले यूरोप और अमरीका से सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें:- बढ़ रही है चीन और अमरीका की तकरार, रद्द हुई व्यापार वार्ता

500 पन्नों की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य

करीब 500 पन्नों वाली इस नवीनतम रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दुनिया में हर साल होने वाली मौतों में से 20 शराब के कारण होती है। इनमें ड्रिंक एंड ड्राइव, शराब पीने के बाद हिंसा, शराब पीने वाली बीमारियां और दूसरे विकृतियों की वजह से हुए मौतों का आंकड़ा शामिल है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस ऐधानॉम गेब्रेयेसस ने इससे संबंधित एक बयान में कहा है कि बहुत से लोगों के लिये शराब के हानिकारक परिणामों का प्रभाव सिर्फ उनपर नहीं बल्कि उनके परिजनों और समाज के लोगों पर पड़ता है। ये प्रभाव हिंसा, चोटों, मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं व कैंसर और हृदयाघात जैसी बीमारियों के तौर पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- न्यूयॉर्क: महिला ने तीन नवजात शिशुओं समेत पांच पर चाकू से किया हमला, बाद में अपना हाथ काटा

Home / world / America / शराब पीने से हुई 30 लाख लोगों की मौत, WHO की रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.