scriptकैलिफोर्निया में लगी भयानक आग पर एक महीने बाद पाया गया काबू | Wildfires is controlled in California after one month | Patrika News

कैलिफोर्निया में लगी भयानक आग पर एक महीने बाद पाया गया काबू

locationनई दिल्लीPublished: Aug 20, 2018 08:38:49 pm

Submitted by:

mangal yadav

जंगलों में महीने भर से लगी भयानक आग पर अब काबू पा लिया गया है। लेकिन इलाके में अभी भी धुआं उठ रहा है।

Wildfires

कैलिफोर्निया में लगी भयानक आग पर एक महीने बाद काबू पाया गया

सैन फ्रांसिस्को: कैलिफोर्निया में योसेमाइट नेशनल पार्क के पास जंगलों में महीने भर से लगी भयावह आग पर अब 100 फीसदी काबू पा या गया है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से कहा कि आग के 96,901 एकड़ में लगने से दो अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जान गवाईं। यह आग 13 जुलाई को लगी थी। आग और धुएं की वजह से अधिकारियों को योसेमाइट घाटी को करीब तीन हफ्तों के लिए पर्यटन के मौसम में बंद करने को बाध्य होना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि आग की ऊंचाई की वजह से दुनिया भर के 3,000 से ज्यादा लोग लपटों को बुझाने में जुटे हुए थे।

ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप: कैलिफोर्निया के जंगलों की आग के लिए खराब पर्यावरण कानून जिम्मेदार
जगंल में अभी भी धुंआ
आग पर पूरी तरह से नियंत्रण होने के साथ अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि जंगल के कुछ हिस्सों में आग सुलगती रहेगी, जिससे इलाके में धुआं बना रहेगा। इस वजह से यहां पर वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि आग से इस इलाके में करोड़ों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में कितने नागरिकों की मौत हुई है सरकार ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया: कार के इंजन में लगी मामूली आग ने लिया भयंकर रूप, 6 लोगों की मौत, 7 लापता
तीन हजार कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया था। इस दौरान दो कर्मचारियों की मौत भी हो गई। पिछले सप्ताह आग के 68 फीसदी पर नियंत्रण पा लिया गया था। इस आग से 260 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो गई थी। दमकलकर्मियों ने 38 हजार से ज्यादा लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया था। बता दें कि इस शहर में 95,000 लोग रहते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो