scriptआईएस के खिलाफ रूस के साथ मिलकर कार्रवाई नहीं : अमरीका | Will not carry out attacks against IS in alliance with Russia : America | Patrika News

आईएस के खिलाफ रूस के साथ मिलकर कार्रवाई नहीं : अमरीका

Published: Nov 19, 2015 07:18:00 pm

आईएस के खिलाफ अमरीकी सैन्य अभियान ‘इन्हेरंट रिजॉल्व’ के प्रवक्ता स्टीव वॉरेन ने कहा, अभी हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है

ISIS

ISIS

वाशिंगटन। अमरीका ने स्पष्ट किया है कि उसकी योजना सीरिया में आतंकी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रूस के साथ मिलकर कार्रवाई करने की नहीं है। आईएस के खिलाफ अमरीकी सैन्य अभियान ‘इन्हेरंट रिजॉल्व’ के प्रवक्ता स्टीव वॉरेन ने कहा, अभी हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। हम रूस के मिलकर काम नहीं कर रहे हैं और न ही फिलहाल हमारी इस तरह की कोई योजना है।

वॉरेन का यह बयान अमरीकी रक्षा मंत्रालय के इस रुख के अनुरूप है, जिसमें वह पहले ही कह चुका है कि 30 सितंबर को रूस ने सीरिया में जो अभियान शुरू किया है, वह उसने अके

ले ही किया है। उसने रूस पर सीरिया में आईएस आतंककारियों की बजाय विद्रोहियों को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया है। रूस ने इससे पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि वह फ्रांस की सेना के साथ मिलकर आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले की योजना बना रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो