अमेठी

आग का गोला बनी वैन, हादसे में बुरी तरह झुलसे 9 व्यक्ति

Accident Firebreakout in Van Nine People Injured Badly- उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार रात करीब 9 बजे के आसपास पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर स्थित पेट्रोल पंप के पास उस समय बड़ा हादसा हुआ जब पेट्रोल भरवा कर जा रही मारुति वैन कार में एकाएक आग लग गई।

अमेठीSep 12, 2021 / 05:19 pm

Karishma Lalwani

Accident Firebreakout in Van Nine People Injured Badly

अमेठी. Accident Firebreakout in Van Nine People Injured Badly. उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार रात करीब 9 बजे के आसपास पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर स्थित पेट्रोल पंप के पास उस समय बड़ा हादसा हुआ जब पेट्रोल भरवा कर जा रही मारुति वैन कार में एकाएक आग लग गई। हादसे में वैन पर सवार एक मासूम बच्ची समेत 9 लोग झुलस गए। सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल सुल्तानपुर लाया गया। जहां मां और मासूम बेटी की हालत गंभीर बनी रही। डॉक्टरों ने दोनो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है़। बाकी अन्य का इलाज किया।
हादसा प्रयागराज-अयोध्या नेशनल हाईवे पर पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में पेट्रोल पंप के पास हुआ। अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चंडेरिया गांव निवासी पीड़िता सकीना ने बताया कि गुरुवार को मारुति वैन कार से गांव की करीब 8 महिलाएं और एक मासूम बच्ची सुलतानपुर की एक दरगाह पर जियारत के लिए आईं थीं। रात को वापस लौटते समय ये हादसा हुआ। मारुति कार में अवैध रुप से सीएनजी किट लगी थी और एकाएक शॉट सर्किट होने से कार में आग लग गई। देखते ही देखते मारुति कार आग का गोला बन गई। हादसे में आमिना और मासूम उमैमा (4) बुरी तरह झुलस गए। इन्हें सुल्तानपुर से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया।
ये भी पढ़ें: किडनी के मरीजों का होगा फ्री में इलाज, यूपी में 20 जिलों में डायलिसिस यूनिट लगाने की तैयारी

ये भी पढ़ें: राममंदिर की डिजाइन में परिवर्तन, अब 44 नहीं 48 लेयर पर टिकेगी नींव
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.