Exclusive: जबरिया रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर बोले-बलिया से करूंगा राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने ट्वीट के जरिये स्मृति पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति के नाम पर बार चलाओ योजना चलाई जा रही है। स्मृति ईरानी को पाखंड को त्यागकर फिर से सास बहू वाली नौटकीं करनी चाहिए।फर्जी लाइसेंस का आरोपस्मृति ईरानी का नया सीरियल!
— Virendra Chaudhary (@VirendraUPCC) July 24, 2022
मृत व्यक्ति के नाम पर #बार_चलाओ_योजना।
स्मृति ईरानी को पाखंड को त्यागकर फिर से सास बहू वाली नौटंकी करनी चाहिए।
आखिर कब तक अमेठी की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाती रहेगी। pic.twitter.com/7HKrXaUAkr