यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2021: अमेठी में मतदाता सूची में भारी गड़बड़, दो बीएलओ पर एफआईआर दर्ज
- एसडीएम की सख्त कार्रवाई से पूरे क्ष़ेत्र में हंगामा मचा
- पूरे घोसियान व सराय हृदयशाह ग्राम पंचायतों के सुपरवाईजरों से स्पष्टीकरण तलब

अमेठी. यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2021 की मतदाता सूची में तेजी से पूरी की जा रही है। चुनाव में पूरी ईमानदारी रहे और कोई गड़बड़ न हो इसलिए मतदाता सूची बेहद संजीदगी के साथ बनाई जा रही है। पर पंचायत चुनाव के लिए अमेठी में तैयार की जा रही मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी होने के बाद एसडीएम ने दो बीएलओ पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम की सख्त कार्रवाई के बाद पूरे क्ष़ेत्र में हंगामा मच गया है। इसके साथ ही एसडीएम साहेब ने दो सुपरवाईजरों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब :- पंचायत चुनाव में मतदाता सूची को लेकर पूरे प्रदेश में इस वक्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। कई जगहों से गड़बड़ी की शिकायत आई थी। अपने संज्ञान में लेने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य ने शिकायतों को सही पाया और उसके बाद बीडीओ गौरीगंज को शनिवार को पूरे घोसियान व सराय हृदयशाह के बीएलओ पर एफआईआर कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही दोनों ही ग्राम पंचायतों के सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि, बीडीओ को बीएलओ पर एफआईआर कराने व सुपरवाईजरों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा गया है।
सूची का अंतिम प्रकाशन शीघ्र:- तहसीलों से जिले पर पांडुलिपियां पहुंचने का सोमवार को आखिरी दिन है। इसके बाद पांडुलिपियों को तय की गई एजेंसी को भेजा जाएगा। जिसके बाद वहां सूची फीड होगी। जिसके बाद सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Amethi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज