अमेठीPublished: Mar 26, 2023 08:17:40 am
Aman Pandey
सारस और आरिफ कि दोस्ती में हर दिन एक नया एंगल सामने आ रहा है। अब अमेठी वन विभाग ने आरिफ को नोटिस जारी कर दो अप्रैल को पूछताछ के लिए कार्यालय तलब किया है।
सारस को अपने साथ रखने वाले अमेठी के मोहम्मद आरिफ पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। साथ ही आरिफ को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस उप प्रभागीय वनाधिकारी गौरीगंज की ओर से भेजा गया है।