scriptपीओके पर सेनाध्यक्ष जनरल रावत ने दिया बड़ा बयान, सुनकर चौड़ा हो जाएगा हर भारतीय का सीना | Army chief bipin rawat statement over pok | Patrika News

पीओके पर सेनाध्यक्ष जनरल रावत ने दिया बड़ा बयान, सुनकर चौड़ा हो जाएगा हर भारतीय का सीना

locationअमेठीPublished: Sep 12, 2019 06:12:59 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– अमेठी के गौरीगंज में सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत दिया बड़ा बयान

Army chief bipin rawat

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत अमेठी जिले में गौरीगंज के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में बोल रहे थे

अमेठी. सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में किसी भी अभियान को शुरू करने के लिए हमेशा तैयार है। सिर्फ सरकार के निर्देशों का इंतजार है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के फैसले को स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि हमारी सेना पीओके में कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इस पर फैसला सरकार को लेना है।
सेनाध्यक्ष जनरल रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी भारत के निवासी हैं। राज्य में शांति बहाल करने के लिए उन्हें सुरक्षा बलों को कुछ वक्त देना चाहिए। कहा कि राज्य की जनता ने 30 साल तक आतंकवाद झेला है। अब कुछ वक्त शांति बहाली के लिए भी देना चाहिए।
सेना भर्ती तैयारियों की समीक्षा करने आये थे जनरल रावत
सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत अमेठी जिले में गौरीगंज के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में बोल रहे थे। यहां वह होने वाली सेना भर्ती की तैयारियों की समीक्षा करने आये थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो