scriptभाले सुल्तान शहीद स्मारक का होगा सौंदर्यीकरण, डीएम सहित जिले के अधिकारियों ने किया निरीक्षण | Beautification of Bhal Sultan Shaheed Memorial | Patrika News

भाले सुल्तान शहीद स्मारक का होगा सौंदर्यीकरण, डीएम सहित जिले के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

locationअमेठीPublished: Jun 29, 2019 08:26:29 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

भाले सुल्तान शहीद स्मारक का होगा सौंदर्यीकरण, डीएम सहित जिले के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

amethi

भाले सुल्तान शहीद स्मारक का होगा सौंदर्यीकरण, डीएम सहित जिले के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अमेठी. जिलाधिकारी ने विकासखंड मुसाफिरखाना के अंतर्गत कादू नाला पर स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय सांसद के प्रस्ताव पर प्रशासन स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण करने की कवायद में जुट गया है ।
शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने जिले के आला अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इस बिंदु पर चर्चा किया कि स्मारक को किस तरह से आकर्षक व खूबसूरत बनाया जाए। स्थानीय लोगों की मांग पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों को आश्वश्त करते हुए शहीद स्मारक स्थल को अलग पहचान देने का वादा किया था। काफी दिनों से स्थानीय लोग इसके सौन्द्रीयकरण की मांग कर रहे थे। हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आयी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से क्षेत्रीय जनता व प्रतिनिधियों ने यादव राय गॉव निवासी राज कुमार सिंह के नेतृत्व में इस सम्बन्ध में अपनी मांग दोहराई थी। सौन्द्रीयकरण के लिए अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक पत्र भी दिया था, जिसके बाद स्मृति ने इसके सौन्द्रीयकरण कराने का अश्वासन दिया था। जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र ने बताया कि हर विभाग को उसके कार्य के अनुसार काम सौंपा जाएगा, जिसको लेकर शनिवार को कलेक्टरेट में बैठक होगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, डीएफओ यूपी सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना महात्मा सिंह, तहसीलदार घनश्याम भारतीय मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो