अमेठी

भाजपा नेता की हत्या का ट्वीट वायरल, अमेठी पुलिस ने इस शख्स को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इस खबर को वायरल किया गया है कि सुरेंद्र सिंह की हत्या भाजपा नेताओं द्वारा कराई गई है

अमेठीJun 02, 2019 / 04:28 pm

Karishma Lalwani

भाजपा नेता की हत्या का ट्वीट वायरल, अमेठी पुलिस ने इस शख्स को किया गिरफ्तार

अमेठी. कैबिनेट मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी रहे पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इस खबर को वायरल किया गया है कि सुरेंद्र सिंह की हत्या भाजपा नेताओं द्वारा कराई गई है। गौरव पांधी नाम के व्यक्ति ने पोस्ट कर लिखा कि डीजीपी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पूर्व प्रधान की हत्या बीजेपी के नेताओं द्वारा ही की और कराई गई है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद डीजीपी ने अमेठी पुलिस को संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। बता दें कि गौरव पांधी कांग्रेस सपोर्टर हैं।
 

amethi
भ्रम फैलाने वाला ट्वीट

मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा गौरव पांधी का ट्वीटर गलत व भ्रम फैलाने वाला है। यह गलत ट्वीट है, जो समाज में वैमनस्यता, दुश्मनी और भर्म फैलाने वाला है। इसे संज्ञान में लेते हुए 505/2 आईपीसी की धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी की इन 12 सीटों पर इस महीने हो सकता है उपचुनाव

Home / Amethi / भाजपा नेता की हत्या का ट्वीट वायरल, अमेठी पुलिस ने इस शख्स को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.