script#Debateincollege स्टूडेंट्स की डिमांड, कहा जब सांसद नए तो चीजें क्यों हो पुरानी, हो बदलाव | debate in college on students demand for electricity and water | Patrika News

#Debateincollege स्टूडेंट्स की डिमांड, कहा जब सांसद नए तो चीजें क्यों हो पुरानी, हो बदलाव

locationअमेठीPublished: Aug 26, 2019 02:59:36 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

पानी के बिना मनुष्य का जीवन की कल्पना वैसे ही नहीं की जा सकती जैसे की मछली के जीवन की

#Debateincollege स्टूडेंट्स की डिमांड, कहा जब सांसद नए तो चीजें क्यों हो पुरानी, हो बदलाव

#Debateincollege स्टूडेंट्स की डिमांड, कहा जब सांसद नए तो चीजें क्यों हो पुरानी, हो बदलाव

अमेठी. सूबे की सरकार ने हर घर बिजली और पानी देने का वादा किया था। लेकिन आज यह दो बातें बड़ी समस्या बन कर उभर रही है। कई जगहों पर पानी की किल्लत सूखे का इशारा कर रही है। पानी के बिना मनुष्य का जीवन की कल्पना वैसे ही नहीं की जा सकती जैसे की मछली के जीवन की। आज देश के विभिन्न कोनों में बड़ा मात्रा में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इसके अलावा एक बड़ी मात्रा में युवा वर्ग की पहली प्राथमिकता है रोजगार। अमेठी की सांसद चुनी गईं स्मृति ईरानी से उनके जिले वालों को बड़ी उम्मीदें हैं। यहां के युवाओं की मांग है कि जब सांसद नए हैं, तो चीजें क्यों महंगी हों।
अमेठी के आर आर पीजी कॉलेज के छात्रों का कहना है कि यहां बिजली और पानी की व्यवस्था ठीक नहीं। कॉलेज के पास पानी पीने के लिए एक नल तक नहीं। छात्रों की मांग है कि उन्हें नए सांसद के साथ ही जिले में कुछ नए बदलाव भी चाहिए, जिससे कि अमेठी को एक नई सूरत मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो