scriptगेहूं खरीद में लाएं तेजी, लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही -डीएम राम मनोहर मिश्र | dm ram manohar mishr order to officers for wheat procurement | Patrika News

गेहूं खरीद में लाएं तेजी, लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही -डीएम राम मनोहर मिश्र

locationअमेठीPublished: May 11, 2019 05:48:27 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

जिलाधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

amethi

गेहूं खरीद में लाएं तेजी, लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही -डीएम राम मनोहर मिश्र

अमेठी. जिलाधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डीएम ने पीसीएफ, एफसीआई, यूपी एग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, मंडी सचिव, समेत अन्य पंजीकृत समितियां तथा विपणन केन्द्रों के केन्द्र प्रभारियों से केन्द्रों पर गेहूं खरीद में आई कमी के कारणों की समीक्षा की तथा जिला विपणन अधिकारी को मार्केटिंंग इस्पेक्टर के साथ बैठक कर कमियों को दूर करते हुये गेहूं खरीद के पश्चात उसके भण्डारण की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में तेजी लाएं।
दिए ये निर्देश भी

जिलाधिकारी ने सभी संस्थाओं को गेहूं खरीद लक्ष्य 48,500 मेट्रिक टन के साक्षेप प्रगति बहुत कम होने पर कडी फटकार लगाई। उन्होनें जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विपणन तथा अन्य केन्द्रों पर की जा रही खरीद की प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होनें सभी केन्द्र प्रभारियों से गेहूं खरीद के उपरान्त, गेहूं की छनाई कराते हुये उसकों भण्डारण हेतु एफसीआई भेजने के निर्देश दिये तथा केन्द्रों पर खरीद पूर्णतः सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, सभी संस्थाओं के केन्द्र प्रबंधक, जिला खाद्य विपणन अधिकारी वी.सी गौतम व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो