अमेठी

अमेठी में बढ़ रहा कोविड-19 का खतरा, एक साथ 8 नए केस आए सामने

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरोना वायरस के आठ नए केस सामने आने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है

अमेठीMay 19, 2020 / 01:19 pm

Karishma Lalwani

अमेठी में कोविड-19 के एक साथ 8 नए केस आए सामने

अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के आठ नए केस सामने आने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। मामले की पुष्टि अमेठी डीएम अरुण कुमार ने किया है। अमेठी डीएम अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना मे कोरोना के आठ पाजिटिव केस मिले हैं। ये सभी मुंबई, छत्तीसगढ़ और बिहार प्रदेश से जिले में आए हैं। इन्हे जिला प्रसाशन ने पहले ही क्वारंटाइन कर रखा था। मंगलवार को इन की एसजीपीजीआई से रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। सभी पाजिटिव मरीजों को इलाज के लिए पड़ोसी जिले बाराबंकी के एल-वन हास्पिटल में भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि ग्रीन जोन की श्रेणी में रखे गए अमेठी में कोविड-19 का पहला केस पांच मई को सामने आया था। अजमेर से अमेठी लौटी एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिले में एक-एक कर वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में काशी विश्वनाथ पर बरसे धन, दुनिया भर से भक्तों ने भरा बाबा का खजाना
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.